दिल्ली। PM Modi Today Program: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कर्नाटक और महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कर्नाटक के बेंगलुरु और चिक्कबल्लापुर में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे और इसके साथ ही महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी में रैली और जनसभा करेंगे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के मुताबिक, मोदी दोपहर दो बजे चिक्काबल्लापुरा के चोक्काहल्ली गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी ने राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर को इस निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। जिनके पक्ष में आज पीएम मोदी चुनावी प्रचार करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
PM Modi Today Program: इसके बाद प्रधानमंत्री बेंगलुरु जाएंगे और शाम 4 बजे पैलेस ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बेंगलुरु शहर भाजपा का गढ़ रहा है, क्योंकि यहां के तीनों सांसद भाजपा के हैं। वहीं लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से मोदी का यह कर्नाटक का चौथा दौरा होगा। इसके पहले उनकी पहली जनसभा 16 मार्च को चुनाव की तारीखों की घोषणा के दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गृह क्षेत्र कलबुर्गी में हुई थी। उनकी अगली जनसभा शिवमोगा में हुई थी। मोदी 14 अप्रैल को मैसूरु और मंगलुरु में थे।