National Maritime Heritage Complex
नयी दिल्ली : National Maritime Heritage Complex : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर स्थल पर निर्माण कार्य की आज यानि मंगलवार को समीक्षा करेंगे।
National Maritime Heritage Complex : प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि मोदी लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर स्थल पर निर्माण कार्य की 18 अक्टूबर को शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा करेंगे। इसके बाद इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़े : आज का राशिफल: आज के दिन गलती से भी करें ये काम, भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान
National Maritime Heritage Complex : बयान में कहा गया कि लोथल हड़प्पा सभ्यता के प्रमुख शहरों में से एक था और सबसे पुरानी मानव निर्मित गोदी की खोज के लिए जाना जाता है। यह परिसर करीब 3,500 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। इसका निर्माण इस वर्ष मार्च में शुरू हुआ था।