पीएम मोदी उद्योग मंडल CII के वार्षिक सत्र को करेंगे संबोधित, बिगड़ती अर्थव्यवस्था की चुनौती से निपटने दे सकते हैं मंत्र

पीएम मोदी उद्योग मंडल CII के वार्षिक सत्र को करेंगे संबोधित, बिगड़ती अर्थव्यवस्था की चुनौती से निपटने दे सकते हैं मंत्र

  •  
  • Publish Date - June 2, 2020 / 02:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्योग मंडल CII के वार्षिक सत्र को संबोधित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री देश के उद्योग जगत के सामने वृद्धि दर को हासिल करने को लेकर दोबारा अपने विचार रखेंगे।

ये भी पढ़ें- स्ट्रीट फूड वेंडरों के लिए निर्देश जारी, केवल पार्सल सुविधा के साथ …

पीएम मोदी ऐसे समय में उद्योग जगत को संबोधित करने जा रहे हैं। जब कंपनियां लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद अपने ऑपरेशन फिर से शुरू कर रही हैं, हालांकि कोरोना के चलते पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था के सामने चुनौतियां आई हैं।

ये भी पढ़ें- सड़कों पर फिर दौड़ेगी सिटी बसें, सरकार ने दी संचालन की अनुमति

बिगड़ती अर्थव्यवस्था की चुनौती से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही राहत पैकेज का ऐलान किया है। अलग-अलग सेक्टर को भी राहत पैकेज का ऐलान किया गया है।