नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 26 मार्च, रविवार को 2023 के तीसरे मन की बात को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 99वां संस्करण आज सुबह 11 बजे प्रसारित होगा। यह शो ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क के साथ-साथ आकाशवाणी समाचार वेबसाइट और न्यूजऑनएयर मोबाइल ऐप पर प्रसारित होगा। इसका सीधा प्रसारण सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, आकाशवाणी समाचार’, डीडी समाचार’, पीएमओ और यूट्यूब चैनलों पर भी किया जाएगा। हिंदी प्रसारण के बाद आकाशवाणी क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रम का प्रसारण करेगा।
यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को होता है, जिसके जरिए पीएम मोदी देश से संवाद करते हैं. इसका पहला शो 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था। 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाले पीएम मोदी के मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कुछ खास इंतजाम कर रही है। इस बार भारत ही नहीं अन्य देश भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी सुनेंगे और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी जोरों से तैयारी कर रही है।
अकेली थी लड़की, अचानक घर में घुसा गांव का ही युवक, कर दिया ये घिनौना काम