PM Modi with Olympians : पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी की मुलाकात, विनेश फोगाट को लेकर कह दी ये बात

पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी की मुलाकात, PM Modi talking to the players participating in Paris Olympics

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 09:49 AM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 12:07 PM IST

नई दिल्लीः PM Modi with Olympians प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से बात की। इस दौरान उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत की और ओलंपिक में उनके अनुभव को जाना। सबसे पहले पेरिस में अपना लोहा मनवाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पीएम से बात की। इसके बाद भारतीय हॉकी टीम के वॉल कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश ने पूरे सफर के बारे में बताया। इसके बाद एक-एक करके दूसरे खिलाड़ियों ने पीएम के सामने अपनी बात रखी।

Read More : By-election in Raipur South 2024: रायपुर दक्षिण में होगा उपचुनाव, आज हो सकती है तारीखों का ऐलान, तीन बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस 

PM Modi with Olympians इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आप सब देश का झंडा ऊंचा करके आए हैं, कुछ सीख करके आए हैं। इसलिए खेल ही एक ऐसा क्षेत्र है जहां कोई भी हारता नहीं है। हर कोई सीखता है। मैं जिस उमंग से पेरिस के लिए विदाई दी थी, उतनी ही उमंग से मैं आज आप सभी का फिर से स्वागत कर रहा हूं। इसका कारण ये नहीं है कि मेडल का टैली कितना हुआ, इसका कारण ये है कि विश्व भारत के खिलाड़ियों की तारीफ कर रहा है। आपके हौसले, आपके अनुशासन की तारीफ कर रहा है और ये सुनता हूं तो मुझे बहुत गर्व होता है। पेरिस ओलंपिक भारत के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है। इस ओलंपिक में देश के लिए जो रिकॉर्ड्स बने हैं, वो देश के कोटि-कोटि नौजवानों को प्रेरणा देंगे।

Read More : Kolkata Rape-Murder Case: कहीं चरमरा न जाए स्वास्थ्य सेवा, 24 घंटे तक ठप रहेगी ओपीडी सेवा, एक हजार से अधिक डॉक्टर ने काम बंद करने का किया ऐलान

उन्होंने कहा कि ओलंपिक के करीब सवा सौ साल के इतिहास में ये मनु भाकर पहली बेटी हमारी ऐसी है जिसने भारतीय खिलाड़ी के रूप में Individual Event में दो मेडल जीते हैं। हमारा नीरज चोपड़ा पहला ऐसा भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने Individual Event में गोल्ड और सिल्वर जीते हैं। हॉकी में भारत ने 52 साल बाद लगातार दो बार मेडल जीते हैं। अमन ने केवल 21 साल की उम्र में मेडल जीत कर देश को प्रसन्न कर दिया है।

Read More : ACB Raid In Bhilai: यहां होटल व्यापारी के घर पर ACB की टीम ने मारा छापा, खंगाले दस्तावेज, जानें क्या है मामला 

देखें वीडियो

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp