PM Modi started Rituals for Ram Lala

PM Modi Anushthaan : राम आराधना की एकादशी..PM मोदी ने शुरु किया विशेष अनुष्ठान, आडियो शेयर कर दिया ये खास संदेश, जानें क्या है इसका महत्व

PM Modi started Rituals for Ram Lala: राम आराधना की एकादशी..PM मोदी ने शुरु किया विशेष अनुष्ठान, आडियो शेयर कर दिया ये खास संदेश

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2024 / 12:57 PM IST
,
Published Date: January 12, 2024 10:14 am IST

नयी दिल्ली: PM Modi started Rituals for Ram Lala प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शुक्रवार से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ किया। प्रधानमंत्री ने एक संदेश में कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस पुण्य अवसर के साक्षी बनेंगे।

Read More: Satna News Latest Update : गड्ढे में फंसा मजदूर आया नजर, नगर निगम टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब जल्द ही बाहर आ सकता है मजदूर.. 

PM Modi started Rituals for Ram Lala प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है और इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।’’

Read More: CM Vishnudeo Sai News: मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर किया नमन, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं 

प्रधानमंत्री ने एक ऑडियो संदेश भी पोस्ट करते हुए कहा कि इस वक्त किसी की भावना को शब्दों में बांधना मुश्किल है लेकिन वह कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाव-विह्वल हूं। मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं।’’ अधिकारियों ने बताया कि मोदी ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से संबंधित शास्त्रों में वर्णित कठिन दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।

Read More: Jabalpur News: दुकानदार खुले में बेच रहा था एक्सपायरी डेट की चिप्स, मामले में खाद्य विभाग की टीम ने की कार्रवाई, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

क्या है अनुष्ठान का महत्व

हिंदू धर्म में अनुष्ठान का विशेष महत्व है। जिसका पालन अनादि काल से किया जा रहा है। अनुष्ठान विभिन्न तरह के होते हैं। छठी अनुष्ठान, अन्नप्राशन, मुंडन, श्राद्ध से लेकर देवी-देवता की प्राण प्रतिष्ठा का भी अनुष्ठान किया जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp