नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024 आज से शाम अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया। जिसके बाद पीएम मोदी गुरुवार देर शाम तमिनाडु पहुंचे और विवेकानंद रॉक मेमोरियल में उनका ध्यान शुरू हो गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शाम 6 बजकर 45 मिनट पर ध्यान अवस्था में बैठे। इस दौरान 2,000 पुलिसकर्मी तैनात है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Lok Sabha Chunav 2024 आपको बता दें कि पीएम मोदी 45 घंटे तक ध्यान अवस्था में रहेंगे। अब 45 घंटे ध्यान करेंगे। इन 45 घंटों तक उनका आहार केवल नारियल पानी, अंगूर का रस और अन्य तरल पदार्थ होगा। वह ध्यान कक्ष से बाहर नहीं निकलेंगे और मौन रहेंगे।
बता दें कि जब गुरुवार को पीएम मोदी तमिलनाडु पहुंचे तो उन्होंने पहले यहीं के पास स्थित भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की। यहीं से वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचें और अब वह यहां लगभग दो दिनों तक के लिए ध्यान में बैठ गए हैं। 1 जून को अपने प्रस्थान से पहले पीएम मोदी यहां संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दौरा भी कर सकते है।