बेंगलुरु, नौ नवंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपने गृह राज्य गुजरात के लिए ‘निरंतर पक्षपात’ दिखाने का आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रमुख निवेशों को कर्नाटक जैसे संपन्न राज्यों से लेकर गुजरात को सौंप दिया गया है। उन्होंने सभी दक्षिणी राज्यों के लिए निष्पक्षता और समान अवसर की मांग की।
सिद्धरमैया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुजरात के प्रति निरंतर पक्षपात आसानी से देखा जा सकता है, सेमीकंडक्टर संयंत्रों से लेकर प्रमुख विनिर्माण केंद्रों तक प्रमुख निवेशों को कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे संपन्न राज्यों से दूर ले जाया जा रहा है और विशेष सब्सिडी और प्रोत्साहन के साथ गुजरात को सौंप दिया जा रहा है।’’
मुख्यमंत्री ने कर्नाटक के भाजपा सांसदों पर चुप्पी साधने और कर्नाटक की संपन्न तकनीकी और विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के प्रति इस घोर उपेक्षा को लेकर सवाल उठाने में रुचि नहीं लेने का आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी चुप्पी कर्नाटक के हितों के साथ विश्वासघात है।
भाषा संतोष रंजन
रंजन