प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

  •  
  • Publish Date - April 24, 2020 / 06:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने देशवासियों की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए भी कामना की है। बता दें कि सरकार ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए देशभर के मुसलमानों से अपील की है कि वे घर पर ही रहकर नमाज अदा करें।

Read More: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जमाती प्रोफेसर को किया गया निलंबित, मरकज में शामिल होने की जानकारी छिपाने के आरोप में गिरफ्तार

प्रधानमंत्री ने कहा, “रमजान मुबारक! मैं सभी की सुरक्षा, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। यह पवित्र महीना अपने साथ प्रचुरता में करूणा, सौहार्द और सहानुभूति लेकर आए। हमारी यही कामना है कि हम कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक निर्णायक जीत हासिल करें और एक निरोग ग्रह का निर्माण करें।”

Read More: जंगल में गूंजी नवजात की किलकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने झाड़ियों के बीच कराया महिला का प्रसव