“जिसको किसी ने नहीं पूछा उन्हें मोदी ने पूछा भी है और पूजा भी..” लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने भरी हुंकार

"जिसको किसी ने नहीं पूछा उन्हें मोदी ने पूछा भी है और पूजा भी.." लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने भरी हुंकार Modi on PM Swanidhi Yojana

  •  
  • Publish Date - March 14, 2024 / 07:37 PM IST,
    Updated On - March 14, 2024 / 07:37 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन रह गए हैं। थोड़े ही दिनों में तारीखों का ऐलान होने को है। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इसी बीच आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली के जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए कई बड़ी बात कही।

Read More: Jobs in India: भारत में अगले तीन महीने होगी नौकरियों की बौछार… इस सेक्टर्स में मिलेंगा सबसे ज्यादा रोजगार 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश भर में लगभग 1 लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत उनके बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए। यह पीएम स्वनिधि महोत्सव उन लोगों को समर्पित है, जिनके बिना हम अपने दैनिक जीवन की कल्पना नहीं कर सकते और कोविड के समय में, हर किसी को एहसास हुआ कि रेहड़ी-पटरी वालों की ताकत क्या होती है।

Read More: इन पांच राशियों के शुरू हुए अच्छे दिन… महीने के आखिरी दिन तक दोनों हाथों से खूब बटोरेंगे धन 

पीएम ने आगे कहा कि आपका ये सेवक गरीबी से निकलकर यहां पहुंचा है। मैं गरीबी को जी करके यहां आया हूं। इसलिए जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी ने पूछा भी है और पूजा भी है।  जिनके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं था तो मोदी ने कह दिया था, कि अगर आपके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं है तो चिंता मत कीजिए, मोदी आपकी गारंटी लेता है।” पीएम ने कहा, कि मैने बड़े-बड़े लोगों की बेईमानी और छोटे-छोटे लोगों की ईमानदारी को देखा है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp