नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन रह गए हैं। थोड़े ही दिनों में तारीखों का ऐलान होने को है। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इसी बीच आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए कई बड़ी बात कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश भर में लगभग 1 लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत उनके बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए। यह पीएम स्वनिधि महोत्सव उन लोगों को समर्पित है, जिनके बिना हम अपने दैनिक जीवन की कल्पना नहीं कर सकते और कोविड के समय में, हर किसी को एहसास हुआ कि रेहड़ी-पटरी वालों की ताकत क्या होती है।
पीएम ने आगे कहा कि आपका ये सेवक गरीबी से निकलकर यहां पहुंचा है। मैं गरीबी को जी करके यहां आया हूं। इसलिए जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी ने पूछा भी है और पूजा भी है। जिनके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं था तो मोदी ने कह दिया था, कि अगर आपके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं है तो चिंता मत कीजिए, मोदी आपकी गारंटी लेता है।” पीएम ने कहा, कि मैने बड़े-बड़े लोगों की बेईमानी और छोटे-छोटे लोगों की ईमानदारी को देखा है।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जिसको किसी ने नहीं पूछा उन्हें मोदी ने पूछा भी है और पूजा भी है…जिनके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं था तो मोदी ने कह दिया था कि अगर आपके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं है तो चिंता मत कीजिए…मोदी आपकी गारंटी लेता है…" pic.twitter.com/ySRWDT6UEN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 14, 2024