मोदी-मोदी’ के नारों से गूंजा न्यूयॉर्क शहर, PM मोदी ने Elon Musk से मुलाकात कर ऊर्जा से आध्यात्मिकता तक कई मुद्दों पर की चर्चा

Elon Musk on PM Modi PMमोदी तीन दिन के अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। न्यूयॉर्क में शिक्षाविदों और थिंक टैंक समूहों के सदस्यों से मुलाकात की।

  •  
  • Publish Date - June 21, 2023 / 08:32 AM IST,
    Updated On - June 21, 2023 / 08:32 AM IST

Elon Musk on PM Modi: न्यूयॉर्क। आज दुनियाभर में योग दिवस मनाया जा रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। उन्होंने योग दिवस पर वीडियो संदेश जारी कर भारतीयों को संबोधित किया। पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिन के अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। उन्होंने बुधवार को न्यूयॉर्क में शिक्षाविदों और थिंक टैंक समूहों के सदस्यों से मुलाकात की। इससे पहले पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वीडियो संदेश जारी कर देश को संबोधित किया।

Read more: अमेरिकी खगोलशास्त्री नील डिग्रासे टायसन ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, कहा – भारत जो हासिल कर सकता है उसकी कोई सीमा नहीं 

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि योग एक विचार था, जिसे आज दुनियाभर ने अपनाया है। आज योग ग्लोबिल स्पिरट बन गया है। योग ने हमेशा से जोड़ने का काम किया है। पीएम मोदी का ये दौरा भारत के लिहाज से कई मामलों में ये दौरा खास साबित होने वाला है। इस दौरान अहम रक्षा डील भी होने वाली है। पीएम मोदी जैसे ही न्यूयॉर्क में लैंड हुए वैसे ही वहां मौजूद लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे।

Read more: पीएम से मुलाकात के बाद बोले एलन मस्क, मुक्त भाषण प्रदान करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे 

Elon Musk on PM Modi: पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में टेस्ला सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, एलन मस्क आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के मुद्दों पर बहुआयामी बातचीत की। वहीं, एलन मस्क ने कहा, मैं अगले साल भारत का दौरा करने की योजना बना रहा हूं। मुझे विश्वास है कि मानवीय रूप से संभव होते ही जल्द से जल्द टेस्ला भारत में काम करेगा। मैं PM मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उनका बड़ा फैन हूं। उम्मीद है कि हम भविष्य में कुछ घोषणा करेंगे। भारत में बड़ा निवेश होने की संभावना है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें