PM Modi Released Coin: कौन हैं आध्यात्मिक गुरु स्वामी श्रील प्रभुपाद? जिनके सम्मान में पीएम मोदी जारी की स्मारक टिकट और सिक्का

PM Modi Released Coin: कौन हैं आध्यात्मिक गुरु स्वामी श्रील प्रभुपाद? जिनके सम्मान में पीएम मोदी जारी की स्मारक टिकट और सिक्का

  •  
  • Publish Date - February 8, 2024 / 02:14 PM IST,
    Updated On - February 8, 2024 / 02:16 PM IST

PM Modi Released Coin

नई दिल्ली: PM Modi Released Coin आज श्रील प्रभुपाद जी की 150वीं जयंती है। इस अवसर पर आज पीएम नरेंद्र मोदी आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने गुरु श्रील प्रभुपाद के सम्मान में एक स्मारक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया।

Read More: Champai Soren Cabient: आज नहीं होगा चंपई कैबिनेट का विस्तार, इस वजह से बदली गई तारीख, जानें पूरी खबर

PM Modi Released Coin प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “प्रभुपाद गोस्वामी जी की 150वीं जयंती हम ऐसे समय मना रहे हैं, जब कुछ ही दिन पहले भव्य राम मंदिर का सैंकड़ों साल पुराना सपना पूरा हुआ है। आज आपके चेहरों पर जो उल्लास और उत्साह दिखाई दे रहा है, मुझे विश्वास है कि इसमें रामलला के विराजमान होने की खुशी भी शामिल है।”

Read More: MP Budget Session 2024: गले में सुतली बम की माला डाले विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, हरदा हादसे का जताया विरोध 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि “चैतन्य महाप्रभु, कृष्ण प्रेम के प्रतिमान थे। उन्होंने आध्यात्म और साधना को जन साधारण के लिए सुलभ बना दिया। उन्होंने हमें बताया कि ईश्वर की प्राप्ति केवल सन्यास से ही नहीं, उल्लास से भी की जा सकती है। चैतन्य महाप्रभु ने हमें दिखाया कि श्रीकृष्ण की लीलाओं को, उनके जीवन को उत्सव के रूप में अपने जीवन में उतारकर कैसे सुखी हुआ जा सकता है। कैसे संकीर्तन, भजन, गीत और नृत्य से आध्यात्म के शीर्ष पर पहुंचा जा सकता है, आज कितने ही साधक ये प्रत्यक्ष अनुभव कर रहे हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत कभी सीमाओं के विस्तार के लिए दूसरे देशों पर हमला करने नहीं गया। जो लोग इतने महान दर्शन से अपरिचित थे, जो इसे समझे नहीं, उनके वैचारिक हमलों ने कहीं न कहीं हमारे मानस को भी प्रभावित किया।”

Read More: Crime News : बकरियां चराने जंगल में गई बुजुर्ग महिला, संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, शरीर के इस अंग पर मिले हैरान कर देने वाले निशान 

कौन हैं स्वामी श्रील प्रभुपाद

श्रील प्रभुपाद इस्कॉन के संस्थापक हैं। इसका पूरा नामकृष्ण चेतना के लिए अंतर्राष्ट्रीय सोसायटी है। स्वामी श्रील प्रभुपाद देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी के आंदोलन में हिस्सा बने थे। उनका जन्म एक सितंबर 1896 को कोलकाता में हुआ था। साल 1922 में उनकी मुलाकात धार्मिक विद्वान श्रील भक्तिसिद्धांत सरस्वती से हुई। साल 1933 में अभय चरण भक्तिसिद्धांत सरस्वती के शिष्य बन गए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp