PM Modi Poland Visit: आज से 3 दिवसीय विदेश दौरे पर रहेंगे PM मोदी, इन दो देशों की करेंगे यात्रा, होगी कई अहम मुद्दों पर चर्चा |

PM Modi Poland Visit: आज से 3 दिवसीय विदेश दौरे पर रहेंगे PM मोदी, इन दो देशों की करेंगे यात्रा, होगी कई अहम मुद्दों पर चर्चा

PM Modi Poland Visit: आज से 3 दिवसीय विदेश दौरे पर रहेंगे PM मोदी, इन दो देशों की करेंगे यात्रा, होगी कई अहम मुद्दों पर चर्चा

Edited By :   Modified Date:  August 21, 2024 / 07:27 AM IST, Published Date : August 21, 2024/7:27 am IST

PM Modi Poland Visit: पीएम मोदी आज से 23 अगस्त तक 3 दिवसीय विदेश दौरे पर रहेंगे। जहां वे पोलैंड और यूक्रेन के दौरे पर रहेंगे। बताया गया कि, पिछले 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है। इसके पहले बतौर प्रधानमंत्री पोलैंड की आखिरी बार यात्रा मोरारजी देसाई ने की थी। वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर पोलैंड के वारसॉ में विशेष तैयारियां की गई है। यहां वो राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी पोलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

Read More: Bharat Bandh 21 August 2024: आज भारत बंद, घर से निकलने से पहले जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद

बता दें कि, यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत और पोलैंड के बीच एक अनोखा संबंध 1940 के दशक के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध के समय से है, जब पोलैंड की छह हजार से ज्यादा महिलाओं और बच्चों ने भारत की दो रियासतों- जामनगर और कोल्हापुर – में शरण ली थी। वहीं पोलैंड की यात्रा के बाद पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर रहेंग। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है कि इस समय रूस यूक्रेन में युद्ध छिड़ा हुआ है।

Read More: Keshkal News: आग का गोला बनकर सड़कों पर दौड़ने लगी ट्रक, मंजर देख इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस 

PM Modi Poland Visit: वहीं पूरी दुनिया को उम्मीद है कि पीएम मोदी दोनों देशों के बीच  शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभा सकते  हैं। यूक्रेन दौरे में पीएम मोदी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ वार्ता करेंगे। पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे से पहले वहां बसे भारतीयों को उम्मीद है कि रूस के साथ चल रहा युद्ध बंद हो सकता है। पीएम मोदी युद्धविराम करवा सकते हैं। ऐसे में PM मोदी के यूक्रेन दौरे को लेकर चर्चा ना केवल भारत में है बल्कि दुनिया के कई देशों में इस दौरे की चर्चा है। सबसे बड़ी बात ये है कि बीते महीने ही पीएम मोदी रूस के दौरे पर थे और अब कुछ ही दिनों बाद उनका ये यूक्रेन दौरा है जो काफी चर्चा में बना हुआ है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो