पारिजात का पौधा लगाकर पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन, ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ पर स्मारक डाक टिकट भी करेंगे जारी

पारिजात का पौधा लगाकर पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन, 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' पर स्मारक डाक टिकट भी करेंगे जारी

  •  
  • Publish Date - August 4, 2020 / 02:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कल किया जाएगा। इस अवसर पर पीएम मोदी सहित देश की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगे। राम मंदिर भूमि पूजन के लिए जहां एक ओर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसी बीच पीएम मोदी के कल के कार्यक्रम को लेकर पीएमओ ने जानकारी दी है।

Read More: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू 6 अगस्त को नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन

पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी कल अयोध्या में ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। समारोह से पहले, पीएम हनुमानगढ़ी में पूजा और दर्शन में भाग लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी इसके बाद श्री राम जन्मभूमि की यात्रा करेंगे जहां वह ‘भगवान श्री रामलला विराजमान’ की पूजा और दर्शन करेंगे। वह फिर पारिजात का पौधा लगाएंगे और बाद में भूमि पूजन करेंगे।

Read More: मेकाहारा प्रबंधन ने 57 कर्मचारियों को काम से निकाला, कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान लापरवाही का दिया हवाला

वहीं, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी शिलान्यास के लिए एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ पर स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे।

Read More: अमित जोगी के घर पर गूंजी किलकारी, पत्नी ऋचा जोगी ने बेटे को दिया जन्म, कहा- पापा फिर से लौटे हैं…