प्रधानमंत्री मोदी ने पॉडकास्ट पर किया पहला कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी ने पॉडकास्ट पर किया पहला कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 12:02 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 12:02 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) आम जनता से जुड़ने का कोई भी मौका न गंवाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया है, जिसके शुक्रवार को जारी होने की संभावना है।

जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी इस पॉडकास्ट के ट्रेलर में मोदी ने याद किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में एक भाषण में उन्होंने कहा था कि गलतियां सभी से होती हैं और वह भी कुछ गलतियां कर सकते हैं।

इस पॉडकास्ट की मेजबानी खुद कामथ ने की है।

प्रधानमंत्री ने ट्रेलर में कहा, ‘मैं भी एक इंसान हूं, भगवान नहीं।’

प्रधानमंत्री अच्छे लोगों के राजनीति में आने की वकालत करते हुए इस बात पर जोर देते हैं कि उन्हें एक मिशन के साथ राजनीति में आना चाहिए न कि किसी महत्वाकांक्षा के साथ।

मोदी ने कामथ की ओर से साझा किए गए पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह उतना ही पसंद आया होगा, जितना आपके लिए इसे बनाने में हमें मजा आया।’

भाषा ब्रजेन्द्र खारी मनीषा

मनीषा