नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी पसुम्पोन मुथुरामलिंग थेवर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सरकार उनके दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में काम करती रहेगी।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूज्य पसुम्पोन मुथुरामलिंग थेवर जी को उनकी गुरु पूजा के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अनगिनत लोग उनके विचारों और शिक्षाओं से शक्ति प्राप्त करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘थेवर जी ने गरीबी उन्मूलन, आध्यात्मिकता और किसानों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करते हुए हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया। हम उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए काम करते रहेंगे।’’
थेवर एक स्वतंत्रता सेनानी थे और उन्हें नेताजी सुभाषचंद्र बोस का करीबी माना जाता था। उन्होंने तमिलनाडु की राजनीति में भी अहम भूमिका निभाई। उनकी जयंती को उनके अनुयायी गुरु पूजा के रूप में मनाते हैं।
भाषा ब्रजेन्द्र
ब्रजेन्द्र अविनाश
अविनाश