नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को स्वाहिद दिवस पर असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी वीरता एक विकसित असम की दिशा में काम करना जारी रखने के लिए सभी को प्रेरित करती है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्वाहिद दिवस उन लोगों के असाधारण साहस और बलिदान को याद करने का अवसर है जिन्होंने खुद को असम आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया। उनके अटूट संकल्प और निस्वार्थ प्रयासों ने असम की अनूठी संस्कृति और पहचान को बनाए रखने में मदद की।’’
मोदी ने कहा, ‘‘उनकी वीरता हम सभी को एक विकसित असम की दिशा में काम करना जारी रखने के लिए प्रेरित करती है।’’
असम में प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को स्वाहिद दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस असम आंदोलन में प्राण गवांने वाले 855 शहीदों की स्मृति में मनाया जाता है। यह आंदोलन अवैध घुसपैठियों के खिलाफ वर्ष 1979 में शुरू हुआ था, जो असम समझौते के साथ वर्ष 1985 में खत्म हुआ।
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र शफीक
शफीक