मोदी ने बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी, महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करने वाला दूरदर्शी नेता बताया

मोदी ने बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी, महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करने वाला दूरदर्शी नेता बताया

  •  
  • Publish Date - November 17, 2024 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 17, 2024 / 03:25 PM IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक दूरदर्शी थे, जिन्होंने महाराष्ट्र के विकास और मराठी लोगों के सशक्तिकरण का समर्थन किया।

शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का लंबी बीमारी के बाद 17 नवंबर 2012 को मुंबई स्थित उनके निजी निवास स्थान ‘मातोश्री’ में निधन हो गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं महान बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे महाराष्ट्र के विकास और मराठी लोगों के सशक्तिकरण का समर्थन करने वाले एक दूरदर्शी व्यक्ति थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे भारतीय संस्कृति और लोकाचार के गौरव को बढ़ाने में दृढ़ विश्वास रखते थे। उनकी निर्भीक आवाज और अटूट भावना पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।’’

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह के बाद शिवसेना दो हिस्सों में बंट गई थी, जिसके महाराष्ट्र में बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार गिर गई थी।

इसके बाद शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। बाद में निर्वाचन आयोग ने शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को ‘असली’ शिवसेना के रूप में मान्यता दे दी थी।

भाषा धीरज अमित

अमित