पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, मिला गार्ड आॅफ आॅनर, फहराया तिरंगा

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, मिला गार्ड आॅफ आॅनर, फहराया तिरंगा

पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, मिला गार्ड आॅफ आॅनर, फहराया तिरंगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: August 15, 2017 2:15 pm IST

 

आज देश आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले राजघाट गए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने लाल किले पर तिरंगा फहराया। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले  पर चैथी बार ध्वजारोहण किया प्रधानमंत्री ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होने लाल किले से चैथी बार देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने गोरखपुर में हुए हादसे पर दुख जताया। मोदी ने कहा, कि ये साल आजाद भारत के लिए विशेष है। न्यू इंडिया के लिए सामूहिक संकल्प की जरूरत है। अंग्रेजों के खिलाफ देश ने सामूहिक शक्ति का ही प्रदर्शन किया था। 

 ⁠

लेखक के बारे में