PM Modi On Train Accident: विजयनगर ट्रेन हादसे पर PM मोदी ने जताया दुःख.. सीएम स्टालिन को याद आई बालासोर की रेल त्रासदी

अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं।

  •  
  • Publish Date - October 30, 2023 / 12:02 AM IST,
    Updated On - October 30, 2023 / 12:04 AM IST

नई दिल्ली : आंध्रा के विजयनगर में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया है। पीएम मोदी ने लिखा कि अश्विनी वैष्णव से चर्चा हुई है और अलामंदा और कंटाकापल्ले खंड के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन के पटरी से उतरने के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं।

Train Accident In Vijaynagar : आंध्र प्रदेश में बड़ा ट्रेन हादसा, अब तक 8 यात्रियों की मौत, 25 से ज्यादा की हालत गंभीर 

किया मुआवजे का ऐलान

प्रधान मंत्री ने इस पूरे हादसे पर अनुग्रह राशि की घोषणा की है। अलमांडा और कंटाकापल्ले खंड के बीच ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये मिलेंगे। घायलों को एक लाख और 50 हजार रुपये दिये जायेंगे।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp