Badminton Asia Team Championships 2024 : नई दिल्ली। भारत खेलों की दुनिया में लगातार अपना परचम लहरा रहा है। इस बीच, एक बार फिर भारत ने पहली बार बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में महिला वर्ग का ख़िताब जीतकर पूरी दुनिया का चौंका दिया है। इस चैंपियनशिप की स्टार 17 वर्षीय अनमोल खरब रही। अनमोल खरब ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को पहली बार बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में महिला वर्ग का ख़िताब जिताया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि, एक ऐतिहासिक उपलब्धि!अविश्वसनीय भारतीय टीम को बधाई, जिन्होंने पहली बार बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में महिला टीम ट्रॉफी जीती है। उनकी सफलता कई आगामी एथलीटों को प्रेरित करेगी। हमारी नारी शक्ति जिस प्रकार विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है, वह अभूतपूर्व है..
A historical accomplishment!
Congratulations to the incredible Indian team who have, for the first time ever, won the Women’s Team Trophy at the Badminton Asia Championships. Their success will motivate several upcoming athletes.
The way our Nari Shakti has been excelling in… pic.twitter.com/oRE8q3VXqA
— Narendra Modi (@narendramodi) February 18, 2024
युवा अनमोल खरब ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिससे भारतीय महिलाओं ने रविवार को यहां बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के रोमांचक फाइनल में थाईलैंड को 3-2 से पराजित करके इस प्रतियोगिता में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। भारत ने इससे पहले इस प्रतियोगिता में दो पदक जीते थे। भारतीय पुरुष टीम ने 2016 और 2020 में कांस्य पदक हासिल किए थे।
Jay Shah Blessed With Baby Boy: IPL 2025 की नीलामी…
10 hours ago