PM Modi Namo Rally: PM मोदी आज 10 सीटों पर नमो रैली को करेंगे संबोधित, बूथ अध्यक्षों से भी करेंगे बातचीत

PM Modi Namo Rally: PM मोदी आज 10 सीटों पर नमो रैली को करेंगे संबोधित, बूथ अध्यक्षों से भी करेंगे बातचीत

  •  
  • Publish Date - April 3, 2024 / 06:56 AM IST,
    Updated On - April 3, 2024 / 06:56 AM IST

लखनऊ।PM Modi Namo Rally: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के तहत आने वाली 10 लोकसभा सीटों के सभी बूथों पर ‘नमो रैली ‘ के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। भाजपा ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, इस अवसर पर पीएम मोदी कुछ बूथ अध्यक्षों से बात भी करेंगे। साथ ही सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव में जीत का मूलमंत्र देंगे।

Read More: CM Mohan Yadav: आज इन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नामांकन रैली में होंगे शामिल

PM Modi Namo Rally: दरअसल, पीएम मोदी आज यूपी दौरे पर रहेंगे जहां वे उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के तहत आने वाली 10 लोकसभा सीटों पर नमो वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। इसी के साथ ही वे कुछ बूथ अध्यक्षों से भी बात-चीत करेंगे। वहीं पीएम मोदी दोपहर 1 बजे  संभल, बदायूं, बरेली, आंवला, एटा, हाथरस, आगरा में संबोधन करेंगे और इसी के साथ ही फ़तेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्रों में वर्चुअल संबोधन करेंगे।