PM Narendra Modi: बीजेपी नेताओं के नाम के आगे अब नहीं दिखेगा ‘मोदी का परिवार’, पीएम मोदी ने लोगों से की ये अपील

PM Narendra Modi: बीजेपी नेताओं के नाम के आगे अब नहीं दिखेगा 'मोदी का परिवार', पीएम मोदी ने लोगों से की ये अपील

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 07:32 PM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 07:32 PM IST

नई दिल्ली: PM Narendra Modi लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लाखों समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया के बायो में मोदी का परिवार जोड़ा था। जिसके बाद अब पीएम मोदी ने खुद देश भर के लोगों से अपील की है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से मोदी का परिवार का बाया हटा दे।

Read More: शादी के बाद से इस चीज के लिए दबाव बनाता था ससुर, पति भी देता था साथ, अब कोर्ट ने सुना दी ये सजा 

PM Narendra Modi PM मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “चुनाव अभियान के दौरान, पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है और हमें अपने देश की भलाई के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।

Read More: 7th Pay Commission DA Hike Order: सरकार बनते ही सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 बढ़ोतरी पर लगी मुहर, जानिए खाते में कब से आएगी बढ़ी हुई सैलरी

PM मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “हम सभी के एक परिवार होने का संदेश प्रभावी ढंग से दिए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं और अनुरोध करता हूं कि अब आप अपनी सोशल मीडिया संपत्तियों से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें। भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp