दिल्ली: PM Modi USA Visit पीएम मोदी आज शनिवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी तीन दिनों तक अमेरिका में ही रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात करेंगे। यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज, मैं राष्ट्रपति बिडेन द्वारा अपने गृहनगर विलमिंगटन में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूँ। मैं अपने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूँ।’
PM Modi USA Visit पीएम मोदी के इस दौरे की शुरुआत क्वाड शिखर सम्मेलन से होगी जहां, 21 सितंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन अपने गृहनगर डेलावेयर में क्वाड नेताओं की मेजबानी करेंगे। इस वर्ष क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के अमेरिकी पक्ष के अनुरोध के बाद, भारत ने 2025 में अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने पर सहमति व्यक्त की है।
इसके अलावा न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के साथ पीएम मोदी का भव्य कार्यक्रम इस यात्रा का बड़ा आकर्षण होगा, जो 22 सितंबर को नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कॉलेजियम में आयोजित किया जाएगा।
वहीं प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यक्रम 23 सितंबर को ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ यानि ‘भविष्य का शिखर सम्मेलन’ है। शिखर सम्मेलन का विषय ‘बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान’ है जिसमें दुनियाभर की हस्तियां न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में जुट रही हैं। सम्मेलन में इस मुद्दे पर नई अंतरराष्ट्रीय सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी कि वर्तमान को बेहतर कैसे बनाया जाए और भविष्य को कैसे महफूज रखा जाए।
Today, I am embarking on a three day visit to the United States of America to participate in the Quad Summit being hosted by President Biden in his hometown Wilmington and to address the Summit of the Future at the UN General Assembly in New York. I look forward to joining my… pic.twitter.com/hvRrVtFSqv
— ANI (@ANI) September 20, 2024