PM Modi USA Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के लिए रवाना, क्वाड शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

PM Modi USA Visit: पीएम मोदी आज शनिवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी तीन दिनों तक अमेरिका में ही रहेंगे।

  •  
  • Publish Date - September 21, 2024 / 06:51 AM IST,
    Updated On - September 21, 2024 / 06:51 AM IST

दिल्ली: PM Modi USA Visit पीएम मोदी आज शनिवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी तीन दिनों तक अमेरिका में ही रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात करेंगे। यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज, मैं राष्ट्रपति बिडेन द्वारा अपने गृहनगर विलमिंगटन में आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूँ। मैं अपने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूँ।’

Read More: Pitru Paksha Rashifal : पितृ पक्ष का चौथा दिन.. इन राशि वालों के लिए आज का दिन होगा शुभ, पितरों के आशीर्वाद से होगा भाग्योदय 

21 सितंबर को क्वाड शिखर सम्मेलन से होगी पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत

PM Modi USA Visit पीएम मोदी के इस दौरे की शुरुआत क्वाड शिखर सम्मेलन से होगी जहां, 21 सितंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन अपने गृहनगर डेलावेयर में क्वाड नेताओं की मेजबानी करेंगे। इस वर्ष क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के अमेरिकी पक्ष के अनुरोध के बाद, भारत ने 2025 में अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने पर सहमति व्यक्त की है।

Read More: Crime News : हादसा या खुदकुशी.. पुलिसकर्मी की बेटी की संदिग्ध हालातों में मौत, परिजनों का नहीं कोई अता पता, घर में लगा ताला 

22 सितंबर को अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ कार्यक्रम

इसके अलावा न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के साथ पीएम मोदी का भव्य कार्यक्रम इस यात्रा का बड़ा आकर्षण होगा, जो 22 सितंबर को नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कॉलेजियम में आयोजित किया जाएगा।

Read More: एक झटके में 391 महिलाओं से 1.64 करोड़ की ठगी, पूर्व बैंक मैनेजर समेत 4 गिरफ्तार, जानें कैसे रची थी बड़ी साजिश 

वहीं प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यक्रम 23 सितंबर को ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ यानि ‘भविष्य का शिखर सम्मेलन’ है। शिखर सम्मेलन का विषय ‘बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान’ है जिसमें दुनियाभर की हस्तियां न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय में जुट रही हैं। सम्मेलन में इस मुद्दे पर नई अंतरराष्ट्रीय सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी कि वर्तमान को बेहतर कैसे बनाया जाए और भविष्य को कैसे महफूज रखा जाए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो