नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ‘क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स’ में भारत के प्रदर्शन की सराहना की और इसे मूल्यवान करार दिया।
‘क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स’ ने भारत को उभरती हुई तकनीकों में भविष्य में मांग वाले कौशल के लिए सबसे तैयार नौकरी बाजारों में दूसरा स्थान दिया है।
पहला फ्यूचर स्किल इंडेक्स बृहस्पतिवार को लंदन स्थित क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) द्वारा जारी किया गया। यह अपनी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय रैंकिंग के लिए जाना जाता है।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह देखकर खुशी होती है! पिछले दशक के दौरान हमारी सरकार ने युवाओं को ऐसे कौशल से लैस करके मजबूत करने पर काम किया है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और धन सृजन कर सकें। हमने भारत को नवाचार और उद्यम का केंद्र बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का भी लाभ उठाया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स से मिली अंतर्दृष्टि मूल्यवान है क्योंकि हम समृद्धि और युवा सशक्तीकरण की दिशा में इस यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं।’’
प्रधानमंत्री क्यूएस के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक नुनजियो क्वाक्वेरेली के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिन्होंने कहा था कि यह भारत के लिए गर्व का क्षण है।
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र रंजन
रंजन