PM Modi Italy Visit: तीसरे कार्यकाल में PM मोदी की पहली विदेश यात्रा आज, इटली के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, G7 समिट में होंगे शामिल |

PM Modi Italy Visit: तीसरे कार्यकाल में PM मोदी की पहली विदेश यात्रा आज, इटली के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, G7 समिट में होंगे शामिल

PM Modi Italy Visit: तीसरे कार्यकाल में PM मोदी की पहली विदेश यात्रा आज, इटली के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, G7 समिट में होंगे शामिल

Edited By :   Modified Date:  June 14, 2024 / 07:23 AM IST, Published Date : June 13, 2024/6:33 am IST

दिल्ली।PM Modi Italy Visit: पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा इटली जा रहे हैं। बताया गया कि इटली की प्राइम मिनिस्टर जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल इटली के अपुलिया जाएंगे। बता दें कि तीसरे कार्यकाल में PM मोदी की पहली विदेश यात्रा है।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी 13 से 15 जून के बीच आयोजित होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल इटली के दौरे पर जाएंगे। इस साल G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया एरिया स्थित बोर्गो एग्नाज़िया के लक्जरी रिसॉर्ट में किया जाएगा। पीएम मोदी के अलावा G7 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल होंगे।

PM Modi Italy Visit:  शिखर सम्मेलन में भारत की यह 11वीं और पीएम मोदी की लगातार पांचवीं भागीदारी होगी। प्रधानमंत्री आउटरीच सत्र में शामिल होंगे। सम्मेलन से अलग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जी7 देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठके करने की संभावना है। साथ ही पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ भी बैठक करेंगे। विदेश सचिव ने कहा कि भारत स्विट्जरलैंड में होने वाले यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन में उचित स्तर पर शामिल होगा।

दिल्ली-
PM मोदी आज इटली दौरे पर जाएंगे
50वीं G7 समिट में शामिल होने जाएंगे इटली
13 से 15 जून तक आयोजित होगा G7 शिखर समिट
तीसरे कार्यकाल में PM मोदी की पहली विदेश यात्रा