PM Modi is inaugurating ITPO campus

ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी, इसी परिसर में होगी जी20 नेताओं की बैठक

PM Modi is inaugurating ITPO campus प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के नए आईटीपीओ परिसर में हवन और पूजा में भाग ले रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2023 / 10:36 AM IST
,
Published Date: July 26, 2023 10:36 am IST

PM Modi is inaugurating ITPO campus: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रगति मैदान पहुंच गए हैं। हवन-पूजन करने के बाद पीएम पुनर्विकसित भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) परिसर का उद्घाटन करेंगे। बता दें इस परिसर में सितंबर में जी20 नेताओं की बैठक का आयोजन किया जाएगा। आईटीपीओ परिसर को प्रगति मैदान परिसर के नाम से भी जाना जाता है। 123 एकड़ क्षेत्र में फैला यह परिसर बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए भारत का सबसे बड़ा स्थल है।

PM Modi is inaugurating ITPO campus: आईटीपीओ परिसर का पुनर्विकसित और आधुनिक आईईसीसी (इंटरनेशनल एग्जिबिशन कम कन्वेंशन सेंटर) परिसर दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है। सम्मेलन केंद्र के ‘लेवल-3’ पर 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जो इसे ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक बड़ा बनाता है, जहां तकरीबन 5,500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

PM Modi is inaugurating ITPO campus: मिली जानकारी के अनुसार, यह विशेषता आईईसीसी को वैश्विक पैमाने पर बड़े सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उपयुक्त स्थान बनाती है। प्रदर्शनी सभागारों में उत्पाद, नवोन्मेष और नए विचारों का प्रदर्शन करने के लिए सात आधुनिक स्थल हैं। इसके साथ ही आईईसीसी में एक बड़ा एम्फीथिएटर है, जिसमें 3,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। आईईसीसी आने वाले लोगों की सुविधा शीर्ष प्राथमिकता है और इसके लिए वहां 5,500 से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है।

ये भी पढ़ें- सड़क पर इतना बड़ा कैमरा देख चौंक गए लोग, कर्नाटक में फोटोग्राफर ने किया ऐसा काम, बच्चों का नाम जान हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें- इन चार राशियों के जातकों का होगा भाग्योदय, मां लक्ष्मी नहीं होने देंगी पैसों की कमी, हो जाएंगे मालामाल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers