PM Modi Will Give Big Gift to Delhi: नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्लीवासियों को आज विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी सौगात देंने जा रहे हैं। बता दें कि, दिल्ली में चुनाव से पहले यह बड़ा ईवेंट होने जा रहा है, जिसमें पीएम 4500 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी में 3 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 1675 फ्लैट्स की चाबी सौंपेंगे। वहीं, दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। बता दें, जल्द ही दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाला है। राजनीतिक दल जोर-शोर से इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। इस साल चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार है। ऐसे में दोनों दल नई-नई योजना का ऐलान कर रहे हैं। बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने पंडितों के लिए 18000 रुपये मासिक देने की घोषणा की थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 4500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी में 3 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
पीएम मोदी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 1675 फ्लैट्स की चाबी सौंपेंगे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्लीवासियों को नई परियोजनाओं और सुविधाओं का लाभ पहुंचाना और विकास कार्यों को गति देना है।
इन सौगातों का मुख्य लाभ दिल्लीवासियों को मिलेगा, विशेषकर शिक्षा, आवास, और शहरी विकास के क्षेत्रों में।