प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया

प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया

  •  
  • Publish Date - March 30, 2024 / 08:58 PM IST,
    Updated On - March 30, 2024 / 08:58 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 30 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ‘नमो’ ऐप के माध्यम से केरल में भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की।

मोदी ने कहा कि केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं के संघर्ष और उनके द्वारा दिखाई गई उत्सुकता की तुलना नहीं की जा सकती और ऐसे ‘‘अनुशासित, जुझारू और मेहनती’’ कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत ने उन्हें ‘‘प्रेरित’’ किया।

मवेलिकारा निर्वाचन क्षेत्र के चेंगन्नूर की एक बूथ स्तरीय महिला नेता ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे राजग उम्मीदवार – बैजू कलसाला की जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत कर रही हैं।

कलसाला भाजपा की सहयोगी भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) से हैं।

पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि इसके तहत वह और अन्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं को विभिन्न केंद्रीय योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि के बारे में बता रहे हैं।

उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भाजपा को केरल में जीत मिलेगी।

भाषा शफीक माधव

माधव