नई दिल्ली। PM Modi In USA अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी से कई कंपनियों के सीईओं ने मुलाकात की। जिसमें गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी शामिल है। सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंट खोलेने का ऐलान किया है।
PM Modi In USA दरअसल, शुक्रवार को गूगल के सीईओं सुंदर पिचाई ने पीएम से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के ऐतिहासिक अमेरिकी यात्रा के दौरान मुलाकात करना काफी सम्मान की बात है। हमनें प्रधानमंत्री को बताया है कि गूगल इंडिया के अपने डिजिटल फंड में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रहा है। हम गुजरात में ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने का ऐलान करते हैं।”
सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के विजिन की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि इसी ब्लूप्रिंट को अन्य देश भी अपना रहे हैं। अपने अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी गूगल के अलावा कई कंपनियों के सीईओ से मुलाकात किए थे। जिसमें टेस्ला कार कंपनी के मालिक एलन मस्क, चिप बनाने वाली कंपनी माइक्रोन के सीईओ भी शामिल हैं।
.@sundarpichai, CEO Google after meeting PM @narendramodi:
We are excited today that we are announcing the opening up of our global fin tech operation centre in GIFT city Guharat
We shared with the Prime Minister that Google is investing $10 billion in India digitisation fund… pic.twitter.com/yHzKSSdmI0
— PIB India (@PIB_India) June 24, 2023