India News Today 15 July Live Update
LIVE NOW

India News Today 15 July Live Update : बैज का बीजेपी को चैलेंज, दम है तो PM के चेहरे पर लड़े चुनाव, हम CM भूपेश के चेहरे पर लड़ेंगे..

India News Today 15 July Live Update शपथ ग्रहण के बाद दीपक बैज ने भाजपा को ललकारा हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनमे दम है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केचेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़कर दिखाएँ.

Edited By :  
Modified Date: July 16, 2023 / 07:25 AM IST
,
Published Date: July 15, 2023 7:09 am IST

India News Today 15 July Live Update : रायपुर : शपथ ग्रहण के बाद दीपक बैज ने भाजपा को ललकारा हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनमे दम है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़कर दिखाएँ. जहाँ तक कांग्रेस का सवाल है तो वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे के साथ चुनाव में उतरेंगे.

नई दिल्ली : India News Today 15 July Live Update : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 मानहानि मामले के संबंध में 7 जुलाई को दिए गए गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। 7 जुलाई को, गुजरात HC ने राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी और दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इनकार करने वाले सत्र अदालत के आदेश को बरकरार रखा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

The liveblog has ended.
 
Flowers