शिमला।PM Modi In Shimla: लोकसभा चुनाव 2024 अब कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है। देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 5 चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं तो वहीं, 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें यानी आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम आएगा। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की कुल 4 सीटें हैं जिन पर सभी दलों की नजर है। इस दौरान पीएम मोदी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर हमला किया। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना सिर गर्व से ऊंचा रखना सिखाया है। मैं मां भारती का अपमान नहीं सह सकता। लेकिन कांग्रेस, मां भारती के अपमान से भी बाज नहीं आती। कांग्रेस को भारत माता की जय कहने से दिक्कत है, कांग्रेस को वंदे मातरम् कहने से दिक्कत है। ऐसी कांग्रेस कभी हिमाचल का भला नहीं कर सकती।’
PM Modi In Shimla: पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं आपके पास तीसरी बार भाजपा सरकार के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। पीएम ने कहा कि ये आशीर्वाद मुझे मेरे लिए, मेरे परिवार या मेरी जाति बिरादरी के लिए नहीं चाहिए। ये आशीर्वाद मुझे ताकतवर भारत, विकसित भारत और विकसित हिमाचल बनाने के लिए चाहिए।