PM Modi Meeting: हीटवेव और चक्रवात को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, अधिकारियों दिए दिशा निर्देश…

PM Modi Meeting: हीटवेव और चक्रवात को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, अधिकारियों दिए दिशा निर्देश...

  •  
  • Publish Date - June 2, 2024 / 05:52 PM IST,
    Updated On - June 2, 2024 / 05:52 PM IST

PM Modi Meeting: नई दिल्ली। देश में भीषण गर्मी के बीच कुछ राज्य चक्रवात की चपेट में आने से कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। वहीं इन तमाम परेशानियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को देशभर में भीषण गर्मी और पूर्वोत्तर राज्यों में चक्रवाती तूफान रेमल से हुई तबाही के मद्देनज़र दो महत्वपूर्ण बैठकों की अध्यक्षता की। इन बैठकों में प्रधानमंत्री ने आपातकालीन राहत कार्यों और भविष्य में ऐसी आपदाओं से निपटने की तैयारियों का जायज़ा लिया।

Read more: Election 2024: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, इन राज्यों में 48 घंटो तक सुरक्षा बल उपलब्ध कराने के सख्त आदेश… 

भीषण गर्मी से निपटने की तैयारियां

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह अपने आवास, लोक कल्याण मार्ग पर देश में पड़ रही भीषण गर्मी की स्थिति और मानसून की शुरुआत की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी कि राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।

इस वर्ष मानसून के सामान्य से ऊपर रहने की संभावना जताई गई है, जबकि प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में यह सामान्य से कम रह सकता है। प्रधानमंत्री ने आग की घटनाओं को रोकने और उनसे निपटने के लिए नियमित आधार पर अभ्यास करने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थानों का फायर ऑडिट और विद्युत सुरक्षा ऑडिट नियमित रूप से कराने पर जोर दिया।

इसके अतिरिक्त, जंगलों में फायर-लाइन के रखरखाव और बायोमास के उत्पादक उपयोग के लिए नियमित अभ्यास की योजना तैयार करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री को ‘वन अग्नि’ पोर्टल की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई, जो जंगल की आग की समय पर पहचान और उसके प्रबंधन में सहायक है।

Read more: CM Yogi Adityanath in Gorakhpur Zoo: बाघ और बब्बर शेर ने CM योगी को दहाड़कर दी सलामी, सामने आया ये VIDEO… 

चक्रवात रेमल से राहत कार्यों की समीक्षा

PM Modi Meeting: दूसरी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात रेमल से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्यों में चलाए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा की। मिजोरम, असम, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा में चक्रवात के कारण भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं हुईं, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री ने प्रभावित राज्यों को केंद्र सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बैठक में यह जानकारी दी गई कि गृह मंत्रालय राज्य सरकारों के साथ नियमित संपर्क में है और आवश्यकतानुसार एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। ये टीमें प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित निकालने, एयरलिफ्टिंग और सड़क साफ करने के अभियान चला रही हैं।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp