Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी ने इस चुनाव में की ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण में मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार (30 मई) शाम को थम गया।

  •  
  • Publish Date - May 30, 2024 / 08:35 PM IST,
    Updated On - May 31, 2024 / 11:40 AM IST

Lok Sabha Election 2024 : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण में मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार (30 मई) शाम को थम गया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों के नेताओं ने अपनी जीत सुनिश्चित करने की कोशिशों के तहत पूरी ताकत झोंक दी है। अब 48 घंटे पहले बाहरी तौर पर चुनाव प्रचार अवश्य बंद हो गया, लेकिन अंदरूनी हलचल बढ़ गयी है। चुनावी शोर थमने के साथ ही अन्य जिलों से चुनाव प्रचार करने आये विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता अपने जिलों के लिए रवाना हो गए। 1 जून को  8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग है। जिसमें यूपी की 18 सीटों में से वाराणसी सीट भी है। वाराणसी सीट पर पूरे देश की निगाहें होंगी।

read more : Neha Malik Sexy Photos : नेहा मलिक की अदाओं पर फिदा हुए फैंस, जमकर वायरल हो रही ये Sexy तस्वीरें 

पीएम मोदी की रैलियां

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में एक रैली के साथ अपने चुनावी अभियान का समापन किया। इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के बाद से कुल 206 जनसभाएं और रोड शो किए। प्रधानमंत्री ने इससे पहले 2019 के चुनावों के दौरान लगभग 145 रैलियां और रोड में हिस्सा लिया था।

दिग्गजों ने झोंकी ताकत

सात चरणों वाले लंबे-चौड़े चुनावी कार्यक्रम के दौरान सभी पार्टियों के दिग्गजों ने खूब जो लगाया। इस दौरान पीएम मोदी ने 172 रैलियां और रोड शो किए। अमित शाह ने 115 रैलियां और 18 रोड शो किए। जेपी नड्डा ने 87 रैलियां की। वहीं विपक्ष की बात करें तो राहुल गांधी ने 107 रैलियां और रोड शो किए। अखिलेश यादव ने 69 रैलियां और 4 रोड शो किए, जबकि ममता बनर्जी ने 61 रैलियां और कई रोड शो और पदयात्राएं की हैं।

अमित शाह ने इस लोकसभा चुनाव में कुल 221 रैलिया, रोड शो और चुनावी कार्यक्रम किए। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दो अप्रैल 2024 से 30 मई 2024 तक 23 राज्यों और चार केंद्र शासित राज्यों का दौरा किया। उन्होंने 125 लोकसभा सीटों पर प्रचार किया और 134 चुनावी सभा व रोड शो किए। नड्डा ने चुनाव में कुल 85,957 किलोमीटर की यात्रा की। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस चुनाव में 101 चुनावी इवेंट किए। उन्होंने 94 रैलियां और सात रोड शो किए।

वहीं कांग्रेस की बात करें तो राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे में से प्रियंका ने सबसे ज़्यादा रैलियां, रोड शो और मीडिया से बातचीत की है। प्रियंका गांधी 140 से ज़्यादा रैलियां, रोड शो किए। 100 मीडिया बाइट्स/टिकटैक और इंटरव्यू दिए। साथ ही 5 फुल प्रिंट इंटरव्यू दिए। वहीं खड़गे ने 100 से ज़्यादा रैलियां, 20 से ज़्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस और 50 से ज़्यादा इंटरव्यू दिए।

अंतिम चरण में इन राज्यों में है चुनाव

अंतिम चरण में जिन राज्यों में एक जून को मतदान होगा, उनमें बिहार की आठ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन, ओडिशा की छह, पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ और केंद्र शासित चंडीगढ़ की एक सीट शामिल है।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp