Today News Live Update 08 April 2024: हनुमानगढ़, राजस्थान: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “PM मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है, आज विकासवाद की राजनीति हो रही है। विकासवाद को आगे बढ़ाने की बात हो रही है।अब हमारा विरोधी भी आता है तो उन्हें विकास की बात करनी पड़ती है।”
#WATCH पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से मुलाकात की, जिसकी रहस्यमय हालत में मृत्यु हो गई थी। pic.twitter.com/mRwmr4UPK6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “…परिवारवादी, वंशवादी, भ्रष्टाचारी लोगों ने बिहार की जनता को ठगा है। बिहार को विकसित बिहार बनाने का PM मोदी का संकल्प है, हर बिहारी PM मोदी के साथ है और बिहार की 40 की 40 सीटें भाजपा जीतेगी।”
#WATCH बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "…परिवारवादी, वंशवादी, भ्रष्टाचारी लोगों ने बिहार की जनता को ठगा है। बिहार को विकसित बिहार बनाने का PM मोदी का संकल्प है, हर बिहारी PM मोदी के साथ है और बिहार की 40 की 40 सीटें भाजपा जीतेगी।" pic.twitter.com/yYM3lfAgVD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
Today News Live Update 08 April 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। पीएम मोदी जगदलपुर पहुँच चुके हैं। पीएम मोदी बस्तर के छोटे आमाबाल में आयोजित “विजय संकल्प शंखनाद महारैली” को संबोधित करेंगे और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय, गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत प्रदेश के कई दिग्गज मंत्री और नेता उपस्थित रहेंगे।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला....
EOW को अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड मिली....
12 अप्रैल तक EOW की रिमांड में रहेंगे आरोपी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह...
ढेबर और उसके परिजनों की प्रदेश के बाहर की संपत्ति की होगी जांच....
शराब घोटाले के पैसे से रायपुर समेत दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में संपत्ति खरीदने की आशंका....
छतरपुर-
बस स्टैंड पर 2 युवकों ने की हवाई फायरिंग
भीड़ में मौजूद लोगों ने आरोपियों को पकड़ा
सिटी कोतवाली पुलिस ने कुल 3 आरोपी पकड़े
आरोपियों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
डा मोहन यादव बोले...
कल नवदुर्गा का दिन प्रारंभ हो रहा है,
भारत में नारी शक्ति को जितने सम्मान के रूप में देखा जाता है, उतना किसी देश में नही देखा जाता है,
हमने भारत माता को देखा है,
नया वर्ष प्रारंभ हो रहा है, इस साल नारी शक्ति आशीर्वाद भी मिलेगा,
मोदी जी के नेतृत्व में मोदी जी की सरकार बन रही है,
शिवराज जी की लाडली बहन से बहनों का सम्मान बढ़ाया है,
लोरमी- आसमानी बिजली गिरने से पेड़ में लगी आग
आसपास रिहायशी बस्ती होने से आग फैलने का खतरा
मनोहरपुर गांव की घटना
पन्ना
पिता ने की पुत्र की हत्या
तीन महीने पहले की थी हत्या
हत्या कर शव को दफनाया था
मोबाइल लेने की जिद में की थी हत्या
चाचा ने गुमशुदगी की लिखाई थी रिपोर्ट
बृजपुर थाना क्षेत्र का मामला
शहडोल-
राहुल गांधी के सुरक्षा में चूक
होटल में लगे है मधुमख्खी के छत्ते
छत्ता तोड़ने पहुंची नगर पालिका की टीम
होटल में करीब 3 मधुमख्खी के छत्ते लगे हैं
कुछ देर में छत्ते तोड़े जाएंगे
होटल के कमरे में मौजूद है राहुल गांधी
छिंदवाड़ा- पूर्व CM शिवराज सिंह का बयान
नकुलनाथ के गद्दारी वाले बयान किया पलटवार
आक्रामक अंदाज में कहा गद्दार तो तुम हो कमलनाथ
क्षेत्र की जनता के साथ तुमने गद्दारी की है
चुने हुए विधायक का अपमान किया है: शिवराज
अमरवाड़ा विस के धनौरा में आमसभा को कर रहे थे संबोधित
छतरपुर-
बस स्टैंड पर 2 युवकों ने की हवाई फायरिंग
भीड़ में मौजूद लोगों ने आरोपियों को पकड़ा
सिटी कोतवाली पुलिस ने कुल 3 आरोपी पकड़े
आरोपियों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
डा मोहन यादव बोले...
कल नवदुर्गा का दिन प्रारंभ हो रहा है,
भारत में नारी शक्ति को जितने सम्मान के रूप में देखा जाता है, उतना किसी देश में नही देखा जाता है,
हमने भारत माता को देखा है,
नया वर्ष प्रारंभ हो रहा है, इस साल नारी शक्ति आशीर्वाद भी मिलेगा,
मोदी जी के नेतृत्व में मोदी जी की सरकार बन रही है,
शिवराज जी की लाडली बहन से बहनों का सम्मान बढ़ाया है,
पन्ना
पिता ने की पुत्र की हत्या
तीन महीने पहले की थी हत्या
हत्या कर शव को दफनाया था
मोबाइल लेने की जिद में की थी हत्या
चाचा ने गुमशुदगी की लिखाई थी रिपोर्ट
बृजपुर थाना क्षेत्र का मामला
शहडोल-
राहुल गांधी के सुरक्षा में चूक
होटल में लगे है मधुमख्खी के छत्ते
छत्ता तोड़ने पहुंची नगर पालिका की टीम
होटल में करीब 3 मधुमख्खी के छत्ते लगे हैं
कुछ देर में छत्ते तोड़े जाएंगे
होटल के कमरे में मौजूद है राहुल गांधी
भोपाल
चैत्र नवरात्र के साथ नववर्ष की शुरुआत से पहले राजधानी में आतिशबाजी...
रोशनपुरा चौराहे पर की गई जमकर आतिशबाजी...
विधायक रामेश्वर शर्मा हुए शामिल, दी सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं....
कांग्रेस पर साधा निशाना..जो राम को लाये देश उनके साथ है...
छिंदवाड़ा- पूर्व CM शिवराज सिंह का बयान
नकुलनाथ के गद्दारी वाले बयान किया पलटवार
आक्रामक अंदाज में कहा गद्दार तो तुम हो कमलनाथ
क्षेत्र की जनता के साथ तुमने गद्दारी की है
चुने हुए विधायक का अपमान किया है: शिवराज
अमरवाड़ा विस के धनौरा में आमसभा को कर रहे थे संबोधित
बीजापुर-
पुलिस ने 3 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, लूट की घटना में था शामिल
फरसेगढ़ थाना पुलिस टीम ने की कार्रवाई
सुकमा
केरलापेददा गांव में नक्सलियों से फ़ोर्स ने एक मंदिर को मुक्त कराया
नक्सलियों ने इस इलाक़े पर क़ब्जा कर लिया था
मंदिर को 3-4 दशकों से बंद करवा रखा था
फ़ोर्स पहुंची तब मंदिर का पता चला
फ़ोर्स ने मंदिर को खुलवाया
ग्रामीणों ने पूरे उत्साह से वहां साफ़ सफ़ाई की
ग्रामीणों ने मंदिर में पूजा पाठ शुरू की
रायपुर ब्रेकिंग
सीएम विष्णुदेव साय कल गृह जिला का करेंगे दौरा ,
जशपुर जिला का दौरा करेंगे सीएम साय ,
11.35 बजे पर रायपुर से जशपुर जाएंगे सीएम साय,
दीपू बगीचा में आयोजित सरहुल सरना महोत्सव में होंगे शामिल,
शाम 4.30 बजे लौटेंगे राजधानी रायपुर,
शहडोल
शहडोल से नहीं उड़ सका राहुल गांधी का हेलीकाप्टर
फ्यूल कम होने के कारण नहीं उड़ पाया हेलीकाप्टर
फ्यूल टैंकर समय सें नही पहुंचा शहडोल
आज शहडोल में रहेंगे राहुल गांधी
निजी होटल में ठहरे है राहुल गांधी
कल सुबह 6 बजे जबलपुर के लिए रवाना होंगे
होटल के आसपास कड़ी सुरक्षा का घेरा
बीजापुर
3 नक्सली गिरफ्तार
विस्फोटक और नक्सल पर्चो के साथ हुए गिरफ्तार
DRG और CRPF की संयुक्त कार्रवाई
गंगालूर थाना क्षेत्र का मामला
ग्वालियर
CM डॉ मोहन यादव बोले-
मुझे प्रसन्नता है ग्वालियर में चारों तरफ BJP का माहौल बना है, आज मैं भारत सिंह के लिए कुलैथ में सभा की है जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है वो भूतों-न-भविष्यति
कल विक्रमोत्सव नववर्ष है, मैं ग्वालियर की जनता को बहुत बहुत बधाई- CM
रायपुर- राजधानी में मौसम का बदला मिजाज
गरज चमक के साथ हो रही तेज बारिश
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, "मैं यहां यह देखने आया हूं कि यहां क्या हुआ... यह कोई मज़ाक या छोटी बात नहीं है... हत्या आंकड़ों का सवाल नहीं है, हत्या में कोई राजनीति, कोई जाति नहीं होती... हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिसने भी ऐसा किया है उसे जेल हो।"
#WATCH पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, "मैं यहां यह देखने आया हूं कि यहां क्या हुआ... यह कोई मज़ाक या छोटी बात नहीं है... हत्या आंकड़ों का सवाल नहीं है, हत्या में कोई राजनीति, कोई जाति नहीं होती... हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिसने भी ऐसा किया है उसे जेल हो।" https://t.co/qjc7YbTSgm pic.twitter.com/SckHTD44X3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से मुलाकात की, जिसकी रहस्यमय हालत में मृत्यु हो गई थी।
#WATCH पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से मुलाकात की, जिसकी रहस्यमय हालत में मृत्यु हो गई थी। pic.twitter.com/mRwmr4UPK6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
हनुमानगढ़, राजस्थान: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "PM मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है, आज विकासवाद की राजनीति हो रही है। विकासवाद को आगे बढ़ाने की बात हो रही है।अब हमारा विरोधी भी आता है तो उन्हें विकास की बात करनी पड़ती है।"
#WATCH हनुमानगढ़, राजस्थान: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "PM मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है, आज विकासवाद की राजनीति हो रही है। विकासवाद को आगे बढ़ाने की बात हो रही है।अब हमारा विरोधी भी आता है तो उन्हें विकास की बात करनी पड़ती है।" pic.twitter.com/iwk7Yg9ijR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
शहडोल
शहडोल से नहीं उड़ सका राहुल गांधी का हेलीकाप्टर
फ्यूल कम होने के कारण नहीं उड़ पाया हेलीकाप्टर
फ्यूल टैंकर समय सें नही पहुंचा शहडोल
आज शहडोल में रहेंगे राहुल गांधी
निजी होटल में ठहरे है राहुल गांधी
कल सुबह 6 बजे जबलपुर के लिए रवाना होंगे
होटल के आसपास कड़ी सुरक्षा का घेरा
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने लाल चौक स्थित ऐतिहासिक घंटाघर का दौरा किया।
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने लाल चौक स्थित ऐतिहासिक घंटाघर का दौरा किया। pic.twitter.com/ySTzB1xyY1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
रायपुर
शराब घोटाले मामले में कोर्ट ने कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड मंजूर की
कोर्ट में दोनों आरोपियों को 12 अप्रैल तक के लिए ईओडब्ल्यू को रिमांड पर सौंपा
सुकमा
नक्सलियों के खिलाफ सुकमा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
8 लाख के इनामी समेत कुल 11 लाख के 9 नक्सली गिरफ़्तार
गिरफ़्तार नक्सलियों में तीन हार्डकोर नक्सली
कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं गिरफ़्तार नक्सली
सभी गिरफ़्तार नक्सली किस्टाराम क्षेत्र के हैं निवासी
SP किरण चव्हाण ने की पुष्टि
कड़वे करेले को घी में तलें या शक्कर में घोलें, वो फिर भी कड़वा का कड़वा ही रहता है। ये कहावत कांग्रेस पर सटीक लागू होती है। कांग्रेस कभी नहीं बदल सकती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#WATCH कड़वे करेले को घी में तलें या शक्कर में घोलें, वो फिर भी कड़वा का कड़वा ही रहता है। ये कहावत कांग्रेस पर सटीक लागू होती है। कांग्रेस कभी नहीं बदल सकती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/6OxKonloPF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
कांग्रेस के सांसद भारत के एक और विभाजन की बात कर रहे हैं। इंडी अलायंस के लोग दक्षिण भारत को अलग करने की धमकी दे रहे हैं।इंडी अलायंस में शामिल DMK पार्टी सनातन को डेंगू-मलेरिया कह कर उसके खात्मे की बात कर रही और नकली शिवसेना वाले उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैली करवाते हैं:PM
छत्तीसगढ में हुए शराब घोटाले को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
SC ने छ्ग में हुए घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग होने के नहीं मिले प्रमाण
ईडी द्वारा यूपी में दर्ज आबकारी घोटाले की FIR में मामले में नो कर्सिव एक्शन के दिए निर्देश ईडी जल्द कर सकती है नई ECIR
पुख्ता सूत्रों के हवाले से खबर
पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस सत्ता से बाहर है। आपने NDA को पूर्ण बहुमत दिया। हमने देश की बड़ी-बड़ी समस्याओं का स्थायी इलाज किया है: PM
महाराष्ट्र: PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "2024 का लोकसभा चुनाव स्थिरता बनाम अस्थिरता के बीच का चुनाव है। एक ओर बीजेपी-NDA है जिसका ध्येय है देश के लिए कड़े फैसले लो और बड़े फैसले लो। दूसरी ओर कांग्रेस और INDI गठबंधन है जिसका मंत्र है कि जहां भी सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ।"
#WATCH महाराष्ट्र: PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "2024 का लोकसभा चुनाव स्थिरता बनाम अस्थिरता के बीच का चुनाव है। एक ओर बीजेपी-NDA है जिसका ध्येय है देश के लिए कड़े फैसले लो और बड़े फैसले लो। दूसरी ओर कांग्रेस और INDI गठबंधन है जिसका मंत्र है कि जहां भी सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ।" pic.twitter.com/xvcI3qtoWF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "चंद्रपुर से इतना स्नेह मिलना मेरे लिए बहुत विशेष है। एक चंद्रपुर ही है जिसने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए लकड़ी भेजी। संसद की नई इमारत में भी चंद्रपुर की लकड़ी लगी है।"
#WATCH महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "चंद्रपुर से इतना स्नेह मिलना मेरे लिए बहुत विशेष है। एक चंद्रपुर ही है जिसने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए लकड़ी भेजी। संसद की नई इमारत में भी चंद्रपुर की लकड़ी लगी है।" pic.twitter.com/SOLZecoPPT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
बीएसपी के जिलाध्यक्ष सुरेश बघेल बीजेपी में शामिल
सीएम डॉ मोहन यादव ने दिलाई सदस्यता
TMC सांसद डोला सेन ने कहा, "...PM मोदी और अमित शाह सोचते हैं कि NIA, CBI , ED और इनकम टैक्स सब उनके खिलौने हैं, हम यह नहीं मानते इसलिए हमने चुनाव आयोग से सिफारिश की है कि NIA, CBI, ED और इनकम टैक्स के प्रमुख को जल्द से जल्द बदला जाए।"
#WATCH TMC सांसद डोला सेन ने कहा, "...PM मोदी और अमित शाह सोचते हैं कि NIA, CBI , ED और इनकम टैक्स सब उनके खिलौने हैं, हम यह नहीं मानते इसलिए हमने चुनाव आयोग से सिफारिश की है कि NIA, CBI, ED और इनकम टैक्स के प्रमुख को जल्द से जल्द बदला जाए।" pic.twitter.com/mIBliHyXu9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "किसी राज्य या क्षेत्र में जहां हमारे पास अधिकतम 6 सीटें हैं वहां राजनीतिक लेन-देन की गुंजाइश बहुत सीमित है, हमने यह स्पष्ट कर दिया था कि हम विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का विकल्प रखेंगे..लेकिन PDP के लिए यह अस्वीकार्य था.."
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भाजपा के बयान को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "इस घोषणा पत्र में कहां से मुस्लिम लीग आ गई...हम एक राष्ट्रव्यापी पार्टी हैं, हमने आज़ादी की लड़ाई में हिस्सा लिया जो PM मोदी की पार्टी ने नहीं लिया। हम पर ये आरोप लगाना दुख का विषय है।"
बस्तर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "...आज की यहां की सभा ऐतिहासिक और भव्य रही है... यह अद्भुत, अकल्पनीय है... हमारा जो मिशन 11 है, उसे आज की सभा से बहुत ताकत मिलने वाली है। बस्तर और कांकेर के साथ राज्य की 11 की 11 सीटें भाजपा जीतेगी।"
बस्तर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज हमारी विजय संकल्प शंखनाद रैली थी, PM मोदी ने इसे संबोधित किया। यह बहुत सफल रही... लोगों में बहुत उत्साह था। बस्तर और कांकेर के साथ राज्य की 11 की 11 सीटें भाजपा जीतेगी।"
पटना, बिहार: भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे की नाराज़गी की खबरों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "अश्विनी कुमार चौबे पार्टी के बड़े नेता हैं और हमारे लिए सम्मानीय हैं।"
पश्चिम बंगाल: हावड़ा की जूट फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है। फायर टेंडर मौके पर मौजूद है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
नैनीताल, उत्तराखंड: रामनगर के गरिज़ा मंदिर परिसर में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
तिरुवनंतपुरम: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "आज जब पूरे देश में तमिलनाडु की चर्चा होती है, तो सेंगोल शब्द का हमें सबसे पहले स्मरण होता है। पिछले साल सितंबर तक तमिलनाडु के बाहर शायद ही कोई सेंगोल शब्द से परिचित था।"
ओडिशा: बालासोर से भाजपा उम्मीदवार प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, "मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं... मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी जीत होगी।"
नीलगिरि (तमिलनाडु): नीलगिरि निर्वाचन क्षेत्र से DMK उम्मीदवार ए राजा चुनाव प्रचार के दौरान मेदु वड़ा तले।
पूर्व विधायक अजबसिंह कुशवाहा बीजेपी में शामिल हुए
महाराष्ट्र: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने वर्धा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "PM मोदी के नेतृत्व में भाजपा और NDA सरकार विकसित भारत का निर्माण चाहती है, विकसित भारत के लिए विकसित महाराष्ट्र और विकसित नागपुर भी होना चाहिए...इसके लिए नेता, नीति और नीयत होनी चाहिए।"
उधमपुर: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "कांग्रेस के नेता और उनके साथी बस इतना बता दें कि अनुच्छेद 370 को लेकर उनका स्टैंड क्या है?...आज यही लोग PDP के समर्थन से चुनाव में उतरे हैं जो कह रहे हैं कि हम 370 को वापस लाएंगे तो कांग्रेस इसपर अपना स्टैंड बताए.."
कांग्रेस ने पहले खजुराहो में प्रत्याशी छोड़ा। कांग्रेस को पता था कि खजुराहो में उनकी निश्चित हार है...अब मंडला में उनके प्रत्याशी का फोटो न लगाकर भाजपा के प्रत्याशी का फोटो लगा रहे हैं। कांग्रेस गंभीरता से अगले चुनाव की तैयारी करे: म.प्र. CM मोहन यादव
चौबट्टाखाल, पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...PM मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में अनेकों निर्णय लिए गए हैं। वन रैंक, वन पेंशन लागू किया गया... आज देश तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है।"
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "नीतीश कुमार कहते थे कि मीडिया पर कब्जा हो गया है, अब क्या हुआ है? हम जब उनके साथ थे तो वे बोलते थे कि ये अच्छा काम कर रहा है... अब उनकी क्या परिस्थिति हो गई है...उन्हें पैर छूना पड़ रहा है..."
आदिवासी का मतलब ज़मीन, जल, जंगल, देश के धन पर आपका पहला हक है...लेकिन जब हम वनवासी कहते हैं उसमें छुपा है कि वनवासियों को न ज़मीन, न जल, न जंगल पर अधिकार मिलना चाहिए...ये विचारधारा की लड़ाई है। देश में आपकी जगह कहां होनी चाहिए, ये उसकी लड़ाई है..: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सिवनी
बस्तर, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजादी के बाद से कांग्रेस समझती थी कि उसे देश को लूटने का लाइसेंस मिला हुआ है। 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस ही कैंसिल कर दिया है।"
आदिवासी का मतलब ज़मीन, जल, जंगल, देश के धन पर आपका पहला हक है...लेकिन जब हम वनवासी कहते हैं उसमें छुपा है कि वनवासियों को न ज़मीन, न जल, न जंगल पर अधिकार मिलना चाहिए...ये विचारधारा की लड़ाई है। देश में आपकी जगह कहां होनी चाहिए, ये उसकी लड़ाई है..: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सिवनी
PM Modi in Bastar : पीएम मोदी ने कहा कि यहां के युवाओं को जिसने धोखा दिया है। उनकी तेजी से जांच हो रही है। यहां के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। आप ही बताए गरीबों को जिन्होंने लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए की नहीं। मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म किया उन्होंने बचाने का काम किया।
PM Modi in Bastar : पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि यहां के युवाओं को जिसने धोखा दिया है। उनकी तेजी से जांच हो रही है। यहां के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहा है। मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। आप ही बताए गरीबों को जिन्होंने लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए की नहीं।
PM Modi in Bastar : पीएम मोदी ने कहा कि भाईयों रामनवमी ज्यादा दूर नहीं है। इस बार अयोध्या में रामलला टेंट में नहीं बल्कि भव्य मंदिर में रहेंगे। ये 500 वर्षों की तपस्या है। रामनवमी की ज्यादा खुशी अयोध्या के साथ रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ को भी होगी।
PM Modi in Bastar : पीएम मोदी ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल में मैने कहा था मैं देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं। मोदी ने आपको मुफ्त टीका लगाया, गरीबों को मुफ्त राशन की दुकानें खुलवाई। मुफ्त राशन और मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए 4 लाख करोड़ खर्च की गई। आगे भी मुफ्त राशन की योजना जारी रहेगी।
PM Modi in Bastar : पीएम मोदी ने बस्तरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में भ्रष्टाचार देश की पहचान बन गई थी। दिल्ली से 1 रुपए निकलता था 15 पैसे गांव तक पहुंचता था। 34 लाख करोड़ रुपए लाभार्थियों के बैंक खाते भेजे हैं। दिल्ली से पूरा पैसे निकलकर लोगों के खातों में पहुंचा।
PM Modi in Bastar : बस्तर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, "छत्तीसगढ़ ने मुझे अपना आशीर्वाद देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है... आप आज इतनी बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद देने आए हैं। आप लोगों ने न केवल भाजपा का गठन किया है।" यहां सरकार ने बल्कि विकसित भारत की नींव भी मजबूत की है।”
PM Modi in Bastar : बस्तर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "...कई दशकों के बाद देश ने भाजपा की एक स्थिर और मजबूत सरकार देखी है। हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता गरीबों का कल्याण थी। आजादी के बाद कांग्रेस सरकार ने नजरअंदाज किया दशकों तक गरीबों की जरूरतों की कांग्रेस ने कभी परवाह नहीं की, उनकी समस्याओं को समझा ही नहीं...''
PM Modi in Bastar : पीएम मोदी संबोधन में फ्री राशन का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में कोई भूखा न हो इसलिए हमारी सरकार ने फ्री राशन की सेवा दी और आने वाले 5 साल तक और फ्री राशन गरीबों को मिलता रहेगा। जिससे गरीबों के पैसों की बचत हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि सब कह रहे है कि मोदी ने खर्च कम कराया और बचत ज्यादा कराई है।
PM Modi in Bastar : पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस को लपेटे में लिया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को गरीबी का मतलब ही नहीं पता। मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक गरीबी दूर नहीं कर दूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।
PM Modi in Bastar : पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने गरीबों के लिए कैसे काम किया उसका सबसे अच्छा उदाहरण है ये बस्तर..। बस्तर से ही सरकार ने अयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत की थी। इन आरोग्य मंदिरों से गरीबों को इलाज की फ्री सेवा मिली है। जिसमें गरीबों की काफी चिंता कम हुई है।
PM Modi in Bastar : पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के आमाबाल में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने बीजेपी की उपलब्धियां गिनाई तो दूसरी ओर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि ये मोदी की सरकार नहीं बल्कि आप की सरकार है। आज हमारी सरकार गरीब के हितों में काम कर रही है।
PM Modi Bastar Road Show : प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। सीएम ने भारत माता की जय से अपने संबोधन की शुरुआत की है। सीएम साय के बाद पीएम मोदी चुनावी हुंकार भरेंगे। सीएम ने कहा कि हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि दुनिया के सबसे बड़े नेता हमारे पीएम हम सबके बीच पधारे हैं।
कटनी-
2 एंबुलेंस में लगी भीषण आग
जिला अस्पताल के पीछे खड़ी थी दो एंबुलेंस
मौके पर पहुंची 4 फायर ब्रिगेट की गाड़ी
कड़ी मस्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
बाजू में स्थित है बिजली पावर स्टेशन
बड़ी दुर्घटना होने से टली
यातायात पुलिस कर्मी कंट्रेल रूम को दी सूचना
रायपुर के भाठागांव रिंगरोड पर बड़ा हादसा.... बीती रात तेज रफ्तार डंपर के टायर में फंसा हार्डवेयर कारोबारी....कड़ी मशक्कत के बाद कारोबारी को डंपर के टायर से निकाला बाहर....इलाज के दौरान अंबेडकर अस्पताल में हुई मौत....रावतपुरा कॉलोनी फेस 01 निवासी हार्डवेयर कारोबारी सुबोध कुमार गुप्ता के रूप में हुई पहचान....चंगौराभाठा स्थित अपनी हार्डवेयर की दुकान बंद करके घर जाते हुए हुआ हादसा....आक्रोशित स्थानीय लोगो ने डंपर में की तोड़फोड़....
डंपर चालक गिरफ्तार....डीडी नगर थाना इलाके का मामला....
मण्डला- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग
भुआबिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टोर रुम में भीषण आग
स्टोर रूम में रखीं दवाएं जलकर हुईं ख़ाक
मौके पर नही पहुंची फायर बिग्रेड
बिछिया नगर परिषद के टैंकर से पानी लेकर स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने के प्रयास जारी
बालाघाट-
जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उर्फ योगेश लिल्हारे भाजपा की सदस्यता
जिला पंचायत सदस्य स्मिता टेकाम ने ली भाजपा की सदस्यता
इनके साथ दर्जनों सरपंच और पदाधिकार भी हुए भाजपा में शामिल
केबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सभी को भाजपा में कराया शामिल
जबलपुर@राहुल गांधी डुमना एयरपोर्ट पहुंचे
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस नेताओं ने किया राहुल गांधी का स्वागत
कुछ देर में राहुल गांधी हैलीकॉप्टर से सिवनी जिले के घनौरा के लिए होगें रवाना
गरियाबंद-
चुनाव बहिष्कार करेंगे कोसुमकानी के ग्रामीण
पंचायत मुख्यालय में मतदान केंद्र नहीं होने से नाराज है ग्रामीण
2 किमी दूर के गांव मतदान करने जाते है ग्रामीणों
मतदान केंद्र के लिए एक दशक से कर रहे मांग
एस डी एम कार्यालय में ज्ञापन सौंप दी चेतावनी
जबलपुर@जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद
2 पक्षो में हुआ विवाद,एक दूसरे पर डंडे से किया हमला
हमले में घायल हुए 3 से 4 लोग
भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के सहजपुर की घटना
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
इंदौर : सीएम मोहन यादव पहुंचें इंदौर
कमल किशोर नागर की कथा में होंगे शामिल
एअरपोर्ट पर भाजपा नेताओ ने की सीएम की आगवानी
ग्वालियर
कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह लेंगे बीजेपी की सदस्यता,
सीएम मोहन यादव के सामने लेंगे सदस्यता,
सबलगढ़ के मामचौन या ग्वालियर में ले सकते है सदस्यता,
मुरैना की सुमावली विधानसभा से है पूर्व विधायक,
जमीनों के फर्जीवाड़े के है आरोप,
ग्वालियर की जिला कोर्ट कर चुकी है वारंट जारी।
पटना: राजद नेता मीसा भारती ने कहा, "अयोध्या में राम मंदिर बना है ये सिर्फ भाजपा और आरएसएस का थोड़ी है...हम भी हिन्दू हैं, हम भी सनातनी हैं। अभी हम व्यस्त हैं, समय निकालकर हम भी दर्शन के लिए जाएंगे। कोई रोक देगा क्या?..."
MMI इंस्टीट्यूट संचालक मंडल की प्रेसवार्ता....
समाज सेवा के क्षेत्र में MMI अस्पताल का एक और सराहनीय कदम....
मंगलवार 9 अप्रैल से MMI डायग्नोस्टिक्स सेंटर का शुभारंभ...
आमापारा चौक में हो रहा है MMI डायग्नोस्टिक्स सेंटर का शुभारंभ...
स्वास्थ्य से जुड़ी सभी प्रकार की जांच में मिलेगी 65 प्रतिशत तक की छूट
नुन्यतम शुल्क में की जायेगी सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच....
एक ही जगह मिलेगी MRI, CT Scan,डिजिटल मेमोग्राफी, X Ray,CT एंग्लो जांच की सुविधा.....
4D अल्ट्रा साउंड, ECG,EMG,ECHO
खून की सभी प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध.....
विश्व स्तरीय मॉडर्न मशीनों से एक्सपर्ट्स की निगरानी में होगी जांच
बस्तर लोकसभा को लेकर दीपक बैज ने कहा-न सिर्फ बस्तर बल्कि 11 की 11 सीटें जीतेंगे,
चेन्नई: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु के लोगों के प्रति प्यार है कि वह राज्य की प्रगति के लिए बार-बार यहां आते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के विरोध में राज्य के मुख्यमंत्री का बयान दुखद है, राज्य के लोग प्रधानमंत्री से प्यार करते हैं...कांग्रेस पार्टी द्वारा (श्रीलंका को) दिए गए कच्चाथीवू द्वीप के मुद्दे पर DMK चुप क्यों है? क्या वह (राज्य के मुख्यमंत्री) देश का एक हिस्सा श्रीलंका को देने के पक्ष में हैं?...DMK प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का विरोध क्यों कर रही है... क्योंकि वे जानते हैं कि लोग भाजपा के पक्ष में वोट करना चाहते हैं..."
बलौदाबाजार-सेक्स स्कैंडल हनी ट्रैपिंग मामला
मामले में आरोपियों के खिलाफ 3 और FIR दर्ज
पुलिस ने ही 3 और FIR दर्ज करवाई
अब तक कुल 4 आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी
आरोपी ने अब तक पीड़ितो से कर चुके है 45 लाख की उगाही
सेक्स स्कैंडल में फंसाने के नाम पर ले चुके है रूपए
शहर के व्यापारी ,प्रतिष्ठित लोगो को बनाते थे शिकार
गिरोह के मुख्य सरगना सिरीश पांडे ,पुष्पा फेकर और आशीष शुक्ला है फरार
कोतवाली पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटी
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों में दवाओं की कमी है। मैंने स्वास्थ्य सचिव और मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखित निर्देश दिए हैं और वो बार-बार कह रहे हैं कि दवाइयों की कोई कमी नहीं है...हम इस मामले में जमीनी स्थिति की जांच करेंगे..."
सीहोर- अल्फा प्रोटीन फैक्ट्री में लगी आग
आग लगने से हजारों टन भूसा जलकर खाक
आग पर अब तक नहीं पाया गया काबू
आग बूझाने का कोशिश जा
भोपाल
राहुल गांधी के मंच पर भाजपा प्रत्याशी की तस्वीर...
मंडला से भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की राहुल गांधी के मंच पर लगी तस्वीर...
आननफानन में पोस्टर से फग्गन सिंह कुलस्ते के फोटो को ढका गया...
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फोटो को ढाका...
सिवनी की केवलारी में राहुल गांधी की होनी है जनसभा...
रायपुर ब्रेकिंग ,
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर के लिए रवाना ,
उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा भी साथ में रवाना ,
PM नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर बोले विष्णुदेव साय ,
प्रधानमंत्री की सभा का बस्तर में व्यापक असर होगा ,
हमारी सरकार ने मोदी की हर गारंटी को पूरा किया है,
डिंडौरी - सवारियों से भरी बस पलटी,
घाट में अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस,
20 से ज्यादा घायल, 3 की हालत गंभीर,
पुलिस मौके पर, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को भेजा गया अस्पताल,
कोतवाली थाना क्षेत्र के मूसरघाट पर हुआ हादसा,
कुई गांव से डिंडौरी आ रही थी बस।
सूरजपुर
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया लोकगीत पर डांस
जनसंपर्क के दौरान किया लोकगीत पर डांस
छग के पारंपरिक सुआ गीत पर झूमती नजर आई मंत्री
नयनपुर इलाके में आयोजित की गई थी जनसंपर्क कार्यक्रम
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल
टीकमगढ़- बिजली पावर हाउस में गिरी आकाशीय बिजली
बिजली विभाग के ऑयल, ट्रांसफार्मर से भरे गोदाम में गिरी बिजली
आकाशीय बिजली गिरने से गोदाम में लगी आग
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
सागर- ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर
हादसे में दो लोगों की मौत, 15 घायल
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
नर्मदा स्नान करने जा रहे थे ऑटो सवार
बांदरी थाने के NH44 की घटना
मोजाम्बिक
उत्तरी तट पर बड़ा हादसा
मछली पकड़ने वाली नाव डूबने से 91 लोगों की मौत
मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल
मोजाम्बिक द्वीप जा रही थी नाव
क्षमता से ज्यादा भरी हुई थी नाव
बचावकर्मियों को पांच जीवित बचे लोग मिले, अन्य की तलाश जारी
हैजा से बचने पलायन कर रहे थे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के भी कई नेता आज भाजपा में शामिल हुए हैं।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के भी कई नेता आज भाजपा में शामिल हुए हैं। pic.twitter.com/LTFcctengG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
भानुप्रतापपुर- सुरक्षा बल के जवानों को मिली सफलता
कोयलीबेड़ा के गट्टाकाल गांव में मिला IED बम
मौके पर पहुंची बीडीएस और बीएसएफ की टीम
टीम ने आईईडी बम को किया गया डिफ्यूज
आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं
कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र मामला
मुरैना- रेत माफियाओं ने पुलिस और प्रशासन को दिखाया ठेंगा
रेत माफिया ने वीडियो वायरल कर प्रशासन को दिखाया ठेंगा
रेत माफिया चंबल नदी पर ट्रैक्टर ट्राली पर स्टंट करते दिखे
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी पर कथित तौर पर हुए हमले पर TMC सांसद डोला सेन ने कहा, "लॉकेट चटर्जी पर हमला हुआ या नहीं इसे लेकर एक FIR हुई है। कानूनी रूप से इसपर कार्रवाई होगी..." प्रधानमंत्री के बयान पर डोला सेन ने कहा, "प्रधानमंत्री को भारत की जनता जवाब देगी, 2024 में इसका जवाब जनता देगी।"
#WATCH भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी पर कथित तौर पर हुए हमले पर TMC सांसद डोला सेन ने कहा, "लॉकेट चटर्जी पर हमला हुआ या नहीं इसे लेकर एक FIR हुई है। कानूनी रूप से इसपर कार्रवाई होगी..."
प्रधानमंत्री के बयान पर डोला सेन ने कहा, "प्रधानमंत्री को भारत की जनता जवाब देगी, 2024 में इसका… pic.twitter.com/7p2QUdKXr2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
बालाघाट
कांग्रेस नेता आज बीजेपी में होंगे शामिल
जिला पंचायत उपाध्यक्ष योगेश लिल्हारे होंगे बीजेपी में शामिल
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कराएंगे बीजेपी में शामिल
11 बजे बीजेपी के कार्यक्रम में ज्वाइन करेंगी बीजेपी
TMC सांसद डोला सेन ने कहा, "हमले पिछले हफ्ते भी चुनाव आयोग के पास गए थे और हमने कहा था कि चुनाव के चूंकि आचार संहिता लागू हो चुकी है तो इस दौरान सभी पार्टी को एक समान अधिकार मिलना चाहिए... लेकिन CBI-ED-IT केंद्र सरकार जिस प्रकार से इस्तेमाल कर रही है यह ठीक नहीं है। हमने देखा है कि CM हेमंत सोरेन, CM अरविंद केजरीवाल की जिस प्रकार से गिरफ़्तारी हुई है यह सही नहीं है... यहां पर हमारे दो कार्यकर्ताओं को NIA ने गिरफ़्तार किया... आज 10 प्रतिनिधियों की एक टीम दिल्ली जा रही है।"
#WATCH TMC सांसद डोला सेन ने कहा, "हमले पिछले हफ्ते भी चुनाव आयोग के पास गए थे और हमने कहा था कि चुनाव के चूंकि आचार संहिता लागू हो चुकी है तो इस दौरान सभी पार्टी को एक समान अधिकार मिलना चाहिए... लेकिन CBI-ED-IT केंद्र सरकार जिस प्रकार से इस्तेमाल कर रही है यह ठीक नहीं है। हमने… https://t.co/ka6jo21dzW pic.twitter.com/QGDSA3BcLr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
भोपाल- मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों पर मधुमक्खियां का हमला
चार इमली स्थित एकांत पार्क में हुई घटना
मधुमक्खियां के हमले से कई लोग घायल
इंदौर : नगर निगम की अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा
जेसीबी मशीन के आगे खड़ी हुई महिलाए और रहवासी
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम भी पहुंचे मौके पर
स्मार्ट सीटी प्रोजेक्ट के लिए हटाए जा रहे है मकान
भोपाल में बढ़ रहा टॉवर ट्रेंड
देर रात फिर एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा
मोबाइल टॉवर पर चढ़कर युवक का ड्रामा
पुराने शहर के बुधवारा चौराहे पर स्थित टावर पर चढ़ा युवक
भारी भीड़ के बीच पुलिस ने सुरक्षित नीचे उतारा
भारतीय चुनाव आयोग ने ट्वीट किया, "आप एक हैं! बाहर निकलें, मतदान करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। हमारे चुनावी राजदूत बनें और आइए एक साथ 'चुनाव का पर्व' मनाएं। जम्मू-कश्मीर में हमारी स्वीप गतिविधियों के हिस्से के रूप में इस वीडियो को देखें।"
#WATCH भारतीय चुनाव आयोग ने ट्वीट किया, "आप एक हैं! बाहर निकलें, मतदान करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। हमारे चुनावी राजदूत बनें और आइए एक साथ 'चुनाव का पर्व' मनाएं। जम्मू-कश्मीर में हमारी स्वीप गतिविधियों के हिस्से के रूप में इस वीडियो को देखें।"
(वीडियो ECI… pic.twitter.com/EwoSUmmV87
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
मध्य प्रदेश: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(ASI) की एक टीम सर्वेक्षण के लिए धार में भोजशाला परिसर पहुंची। ASI ने 22 मार्च को धार भोजशाला परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण शुरू किया था।
#WATCH मध्य प्रदेश: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(ASI) की एक टीम सर्वेक्षण के लिए धार में भोजशाला परिसर पहुंची।
ASI ने 22 मार्च को धार भोजशाला परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण शुरू किया था। pic.twitter.com/3gc6bjRrep
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2024
बालाघाट
कांग्रेस नेता आज बीजेपी में होंगे शामिल
जिला पंचायत उपाध्यक्ष योगेश लिल्हारे होंगे बीजेपी में शामिल
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कराएंगे बीजेपी में शामिल
11 बजे बीजेपी के कार्यक्रम में ज्वाइन करेंगी बीजेपी
धार- भोजशाला सर्वे का आज 18वां दिन
ASI की सर्वे टीम 8 बजे पहुंची भोजशाला
ASI के 19 सदस्यों के साथ 33 मजदूर पहुंचे भोजशाला
सुरक्षा के लिए पुलिस बल किया गया है तैनात
भोजशाला सह्त पूरे क्षेत्र में की जा रही निगरानी
कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल कई महीनों से गायब
ED कार्रवाई से बचने रामगोपाल अग्रवाल गायब है
मामले पर कांग्रेस और BJP के बीच वार-पलटवार
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा
कांग्रेस पार्टी चुनावी मैदान से गायब है
कांग्रेस के पदाधिकारी भी गायब है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा
BJP हमारे नेताओं को डराने का काम कर रही है
जबलपुर- PM मोदी के रोड शो में स्वागत मंच टूटने का मामला
PM मोदी ने फोन पर ली घायलों की जानकारी
मंत्री राकेश सिंह ने X पोस्ट में दी जानकारी
PM ने 2 बार फोन कर घायलों को उचित उपचार देने का दिया निर्देश
स्वागत मंच टूटने से 4 से 5 लोग हुए थे घायल।
इंदौर : भाजपा पार्षद पति सुमित तलरेजा को मिली जान से मारने की धमकी
शनिवार शाम कुछ लोगो ने किया था तलरेजा पर हमला
तलरेजा पर हमले का सीसीटीवी भी आया था सामने
मुख्य आरोपी के बेटे ने दी मर्डर करने के धमकी
मोबाइल पर कॉल कर गाली देते हुए दी सड़क पर मर्डर करने की धमकी
तलरेजा ने संयोगितागंज पुलिस को की शिकायत
वार्ड 55 से बीजेपी पार्षद पंखुड़ी का पति है सुमित तालरेजा