PM मोदी ने पहले ही कह दिया था.. 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लायेगा विपक्ष, वायरल हो रहा पुराना वीडियो

PM Modi old video going viral

  •  
  • Publish Date - July 26, 2023 / 09:21 AM IST,
    Updated On - July 26, 2023 / 09:25 AM IST

No-confidence motion in 2023: नईदिल्ली। पीएम मोदी का सदन में भाषण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा ​है जिसमें वे यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं आपको आज फिर शुभकामना देना चाहता हूं कि 2023 में फिर से आपको अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले।

read more:  Chhattisgarhi Olympics 2023 : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरे चरण की शुरुआत आज से, जोन स्तर में आयोजित की जाएगी प्रतियोगिताएं 

इस वीडियो को बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि ‘मोदीजी की राजनीतिक सूझ बूझ पर कभी शक मत करना।

read more: Kargil Vijay Diwas 2023: जब भारतीय सैनिकों ने कारगिल की चोटियों पर लहराया था तिरंगा, पाकिस्तान को पाकिस्तान को चटा दी थी धूल, पढ़ें करगिल की ‘गौरव गाथा’ 

अमित मालवीय के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं, जिसमें एक यूजर ने कहा कि ‘मोदी की सूझ बूझ बनी देश पर बोझ’. तो वही एक अन्य यूजर ने हमें तो शक़ नहीं है लेकिन अब जनता शक़ करने लगी है और जनता ही जनार्दन है।

आप भी देखें ये पुराना वीडियो