प्रधानमंत्री मोदी ने शिंदे को जन्मदिन की बधाई दी
प्रधानमंत्री मोदी ने शिंदे को जन्मदिन की बधाई दी
नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को रविवार को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह ऐसे जमीनी नेता हैं, जिनका जीवन राज्य के विकास के लिए समर्पित रहा है।
महाराष्ट्र में ‘महायुति’ सरकार में शामिल शिवसेना प्रमुख शिंदे रविवार को 61 वर्ष के हो गए।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एकनाथ शिंदे जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। वह एक बेहतरीन जमीनी नेता हैं, जिनका जीवन महाराष्ट्र के विकास और पूज्य बालासाहेब ठाकरे एवं धर्मवीर आनंद दिघे के सपने को पूरा करने के लिए समर्पित रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें, ताकि वह लोगों की सेवा करते रहें।’’
भाषा सिम्मी दिलीप
दिलीप

Facebook



