Rahul Gandhi in Parliament : भगवान शिव और हिंदुओं पर ये क्या बोल गए राहुल गांधी, पीएम मोदी को खुद संभालना पड़ा मोर्चा, दिया ऐसा जवाब

भगवान शिव और हिंदुओं पर ये क्या बोल गए राहुल गांधी, PM Modi got angry on Rahul Gandhi's comment on Hindus, Read

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 04:31 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 04:31 PM IST

नई दिल्लीः PM Modi got angry on Rahul Gandhi संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इस सत्र के छटवें दिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कई मुद्दों उठाते हुए अपनी बात रखी। इस दौरान राहुल गांधी ने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे हंगामा खड़ा हो गया। इस पर पीएम मोदी ने खड़े होकर विरोध जताया और कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है।

PM Modi got angry on Rahul Gandhi राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदीजी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। इसका कारण है। हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है। हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा.. नफरत-नफरत-नफरत.. आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए।’

Read More : INDIA Live News & Updates 1st July 2024 : राहुल गांधी क्यों ले गए सदन में भगवान शिव की तस्वीर? जानें इसके पीछे की वजह 

अमित शाह ने भी जताई आपत्ति

राहुल गांधी की टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जो लोग गर्व से हिन्दू कहते हैं क्या वो हिंसक हैं। विपक्ष के नेता को माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी ने हिन्दुओं को हिंसक कहा है। इसके बाद सदन में राहुल गांधी का भाषण और हंगामा जारी रहा। प्रधानमंत्री को दोबारा अपनी सीट से खड़ा होना पड़ा और उन्होंने कहा कि मुझे संविधान ने सिखाया है कि विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए।

Read More : Rahul Gandhi in Parliament: राहुल गांधी ने संसद में क्यों दिखाई भगवान शिव की तस्वीर? सदन में मचा हंगामा 

राहुल गांधी को स्पीकर ने टोका

इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि ये जो मैंने अयोध्या पर बोला है, अनुराग ठाकुर अयोध्या की बात कर रहे थे, उस पर बात की है। राम भगवान की जन्मभूमि ने बीजेपी को मैसेज दिया है। अयोध्या में एयरपोर्ट बना और मीने छीनी गईं। मुआबजा नहीं दिया। स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा कि नीतियों पर बोलिए। किसी पर व्यक्तिगत आक्षेप करना उचित नहीं है। अगर आपकी पार्टी इसे उचित मानती है तो मुझे कुछ नहीं कहना।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp