PM Modi gave water to Congress MP Hibi Eden in Parliament

PM Modi Ne Congress MP ko Pilaya Pani : वेल में नारेबाजी कर रहे थे विपक्षी नेता, तभी पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद के साथ किया कुछ ऐसा, देखकर सभी रह गए हैरान

वेल में आकर नारेबाजी कर रहे थे विपक्षी नेता, तभी पीएम मोदी ने इस कांग्रेस सांसद कुछ ऐसा, PM Modi gave water to Congress MP Hibi Eden in Parliament

Edited By :  
Modified Date: July 3, 2024 / 01:22 AM IST
,
Published Date: July 2, 2024 10:46 pm IST

नई दिल्लीः PM Modi gave water to Congress MP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानि (2 जुलाई) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इशारों ही इशारों में राहुल गांधी पर जमकर तंज कंसे। पीएम मोदी के पूरे भाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्षी नेता जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। कुछ नेता वेल में जाकर भी नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने वेल में नारेबाजी कर रहे कांग्रेस सांसदों को पानी भी पिलाया।

Read More : Indian Hot Sexy Video: कैमरे के सामने टॉपलेस होती नजर आई इंडियन मॉडल, वीडियों देख यूजर्स हुए पानी-पानी…. 

PM Modi gave water to Congress MP दरअसल, लोकसभा में पीएम मोदी के पहुंचने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी सदन में पहुंचे। जब पीएम मोदी ने बोलना शुरू किया तो राहुल गांधी ने विपक्षी सदस्यों को वेल में जाने का कई बार इशारा भी किया। इसी दौरान राहुल गांधी ने एक सांसद के जरिए वेल में नारेबाजी कर रहे सदस्यों को कुछ मैसेज भी भेजवाया। सदन में जब पीएम मोदी कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं पर हमलावर थे तब उनके लिए पानी आया। उन्होंने एक ग्लास वेल में नारेबाजी कर रहे कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर को बढ़ाया। उन्होंने पानी के ग्लास को नहीं लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस के दूसरे सांसद हिबी ईडन को पानी का ग्लास बढ़ाया और उन्होंने लेकर इसे पी लिया। इस दौरान पीएम मोदी भी ग्लास से पानी पीते नजर आते हैं। इतना सब होने के बावजूद विपक्ष के सांसदों का सदन में हंगामा जारी रहता है और पीएम मोदी अपनी बात आगे बढ़ाने लगते हैं। फिलहाल इस पूरे माजरे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : Raghav Chadha On NEET : ‘देश में चल रहे दो-दो IPL’… राघव चड्ढा ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा, युवाओं के लिए संसद में कह दी ये बड़ी बात 

 

केरल की एनार्कुलम सीट से सांसद हैं हिबी ईडन

बता दें कि हिबी ईडन केरल की एनार्कुलम सीट से सांसद हैं। वह इस सीट से लगातार दूसरी बार कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीत कर दिल्ली की संसद में पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव में हिबी ईडन ने एर्नाकुलम सीट से सीपीआई(एम) के नेता केजे शाइन तो हराया है। इस बार ईडन ने ढाई लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp