नई दिल्लीः PM Modi gave water to Congress MP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानि (2 जुलाई) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इशारों ही इशारों में राहुल गांधी पर जमकर तंज कंसे। पीएम मोदी के पूरे भाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्षी नेता जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। कुछ नेता वेल में जाकर भी नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने वेल में नारेबाजी कर रहे कांग्रेस सांसदों को पानी भी पिलाया।
PM Modi gave water to Congress MP दरअसल, लोकसभा में पीएम मोदी के पहुंचने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी सदन में पहुंचे। जब पीएम मोदी ने बोलना शुरू किया तो राहुल गांधी ने विपक्षी सदस्यों को वेल में जाने का कई बार इशारा भी किया। इसी दौरान राहुल गांधी ने एक सांसद के जरिए वेल में नारेबाजी कर रहे सदस्यों को कुछ मैसेज भी भेजवाया। सदन में जब पीएम मोदी कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं पर हमलावर थे तब उनके लिए पानी आया। उन्होंने एक ग्लास वेल में नारेबाजी कर रहे कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर को बढ़ाया। उन्होंने पानी के ग्लास को नहीं लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस के दूसरे सांसद हिबी ईडन को पानी का ग्लास बढ़ाया और उन्होंने लेकर इसे पी लिया। इस दौरान पीएम मोदी भी ग्लास से पानी पीते नजर आते हैं। इतना सब होने के बावजूद विपक्ष के सांसदों का सदन में हंगामा जारी रहता है और पीएम मोदी अपनी बात आगे बढ़ाने लगते हैं। फिलहाल इस पूरे माजरे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Best video of the day!
When PM Modi was speaking, opposition MPs were in well, shouting to disturb him..
PM was having water so he offered water to opposition MPs as well….❤️ pic.twitter.com/cmAE6g2ty1
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 2, 2024
बता दें कि हिबी ईडन केरल की एनार्कुलम सीट से सांसद हैं। वह इस सीट से लगातार दूसरी बार कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीत कर दिल्ली की संसद में पहुंचे हैं। लोकसभा चुनाव में हिबी ईडन ने एर्नाकुलम सीट से सीपीआई(एम) के नेता केजे शाइन तो हराया है। इस बार ईडन ने ढाई लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है।
असम सरकार कीमत स्थिर करने के लिए राशन कार्ड से…
29 mins ago