10 New Vande Bharat Train: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद से 85 हजार करोड़ रुपये लागत की लगभग 6000 परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मैसूर-डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (चेन्नई), लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, दिल्ली (निजामुद्दीन)-खजुराहो, सिकंदराबाद- विशाखापट्टनम, न्यू जलपाईगुड़ी- पटना, पटना-लखनऊ, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल और पुरी-विशाखापट्नम सहित 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ किया है।
बता दें कि मुरादाबाद मंडल को भी एक वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिला, जिसे देहरादून से रवाना किया गया। मुरादाबाद पहुंची वंदे भारत ट्रेन का भव्य स्वागत मुरादाबाद के लोगों के द्वारा किया गया है। जैसे ही वंदे भारत ट्रेन मुरादाबाद पहुंची तो सभी ने फूल बरसा कर उसका स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें तोहफे के रूप में वंदे भारत ट्रेन दी है। हम मुरादाबाद लोकसभा सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देंगे। वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए मुरादाबाद के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला तो वहीं यात्रियों ने सफर करके इसे यादगार बनाया।
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
3 hours agoअमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
11 hours ago