Pravasi Bharatiya Diwas: तीन हफ्ते में देशभर के कई पर्यटकों को यात्रा कराएगी ये ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Pravasi Bharatiya Diwas: तीन हफ्ते में देशभर के कई पर्यटकों को यात्रा कराएगी ये ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 12:53 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 12:57 PM IST

नई दिल्ली: Pravasi Bharatiya Diwas पीएम मोदी आज ओडिशा के दौरे पर पहुंचे हुए है। इस दौरा पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में आजोजित 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन ने सफर शुरू किया। यह ट्रेन प्रवासी भारतीयों को तीन सप्ताह तक देशभर के कई पर्यटक और धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी।

Read More: Rashifal 9 January 2024 : आज इन राशियों की पलटेगी किस्मत, जातकों को होगी अपार धन की प्राप्ति, हो जाएंगे मालामाल 

Pravasi Bharatiya Diwas प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू शुक्रवार शाम 5.25 बजे नई दिल्ली लौटने से पहले कार्यक्रम के समापन सत्र के दौरान प्रवासी भारतीय सम्मान भी प्रदान करेंगी।

Read More: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का Sexy video वायरल, बिकनी में बोल्ड डांस देख गदगद हुए फैंस

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही दिनों में प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो जाएगा और मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल और माघ बिहू के त्योहार भी आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हर जगह खुशी का माहौल है। यह याद करते हुए कि 1915 में इसी दिन महात्मा गांधीजी लंबे समय तक विदेश में रहने के बाद भारत लौटे थे। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे अद्भुत समय में भारत में प्रवासी भारतीयों की उपस्थिति ने उत्सव की भावना को और बढ़ा दिया है।

Read More: Anupama Written Update 9 January 2025 : ‘अनुपमा’ में आने वाला हैं नया ट्विस्ट.. जल्द होगी इन नए कलाकारों की एंट्री, नाम पर सस्पेंस बरकरार 

उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) का यह संस्करण एक और कारण से खास है, उन्होंने कहा कि यह आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के कुछ दिनों बाद आयोजित किया गया था, जिनकी दूरदर्शिता पीबीडी के लिए महत्वपूर्ण थी। उन्होंने आगे कहा, “प्रवासी भारतीय दिवस भारत और उसके प्रवासियों के बीच बंधन को मजबूत करने वाली एक संस्था बन गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp