पीएम मोदी ने 8 किलोमीटर तक किया रोड शो, भव्य नजारा देख उमड़ी लोगों की भीड़

पीएम मोदी ने 8 किलोमीटर तक किया रोड शो, भव्य नजारा देख उमड़ी लोगों की भीड़! PM Modi did road show for 8 kilometers

  •  
  • Publish Date - May 7, 2023 / 11:07 AM IST,
    Updated On - May 7, 2023 / 12:03 PM IST

बेंगलुरु: PM Modi did road show for 8 kilometers प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार सुबह बेंगलुरु में आठ किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े सूत्रों के अनुसार, थिप्पसंद्र में केंपेगौड़ा की प्रतिमा से ट्रिनिटी सर्कल तक निकाले जा रहे इस रोड शो के डेढ़ घंटे में समाप्त होने की उम्मीद है।

Read More: केजरीवाल के ‘शीशमहल’ के लिए इस महाठग ने भेजे थे पैसे, एलजी को खत लिखकर किया नया दावा, कहा ‘जमा कर दूंगा बिल’

PM Modi did road show for 8 kilometers सूत्रों के मुताबिक, रोड शो की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने केंपेगौड़ा (बेंगलुरु के संस्थापक) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। सूत्रों ने बताया कि यह रोड शो पांच विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। रोड शो के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पी सी मोहन भी सवार हैं।

Read More: रविवार को सूर्य की तरह चमकेगी इन 4 राशि के जातकों की किस्मत, होगा धनलाभ, विदेश यात्रा का बन रहा संयोग

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूरे मार्ग पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिनमें रोड शो को बिना किसी व्यवधान के संपन्न कराए जाने के लिए सड़कों पर अवरोधक लगाए जाना शामिल है। सड़कों के किनारे हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है।

Read More: ऐसे एक किसान का बेटा बना डिप्टी सीएम, 54वें जन्मदिन पर जानें उनका दिलचस्प सफर 

पूरे मार्ग में भाजपा के झंडे लगाए गए हैं और पार्टी समर्थकों ने केसरिया रंग की शॉल व टोपी पहन रखी है, जिससे पूरा मार्ग केसरिया रंग से रंगा प्रतीत हो रहा है। भाजपा ने रविवार को होने जा रही राष्ट्रीय प्रात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को मोदी के दो दिवसीय रोड शो के कार्यक्रम में बदलाव किया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को बेंगलुरु में एक रोड शो किया था और बागलकोट जिले के बादामी और हावेरी में रैलियों को संबोधित किया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक