प्रधानमंत्री मोदी ने तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का सीएम बनने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का सीएम बनने पर दी बधाई

  •  
  • Publish Date - March 10, 2021 / 11:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नई दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता तीरथ सिंह रावत को बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में राज्य विकास की नयी ऊंचाइयों को छुएगा।

पढ़ें- तीरथ सिंह रावत बने उत्तराखंड के सीएम, रमन सिंह ने दी शुभकामनाएं.. बाकी मंत्रियों का शपथग्रहण होगा जल्द

रावत के शपथ लेने के तत्काल बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर तीरथ सिंह रावत को बधाइयां। उनके पास वृहद प्रशासनिक और सांगठनिक अनुभव है। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य विकास की नयी ऊंचाइयों को छुएगा।’’

पढ़ें- महाशिवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ संयोग, शिव-पार्वती की…

पौड़ी गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत ने देहरादून में राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इससे पहले उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था।

पढ़ें- ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से दाखिल किया नामांकन,…

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की जगह ली। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के करीबी माने जाने वाले तीरथ सिंह रावत प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।