प्रधानमंत्री मोदी ने मसूद पेजेश्कियान को ईरान का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने मसूद पेजेश्कियान को ईरान का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 07:19 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 07:19 PM IST

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मसूद पेजेश्कियान को ईरान का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर शनिवार को बधाई दी।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे गर्मजोशी भरे और दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हूं।”

सुधारवादी उम्मीदवार पेजेश्कियान ने शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सईद जलीली को हरा दिया, जिन्हें कट्टर विचारों वाला माना जाता है। पेजेश्कियान ने आर्थिक प्रतिबंधों से जूझ रहे ईरान के पश्चिमी देशों से संबंध बेहतर करने और देश में अनिवार्य हिजाब कानून में ढील देने का वादा किया है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप