प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में तूफान के कारण हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल में तूफान के कारण हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया

  •  
  • Publish Date - March 31, 2024 / 11:36 PM IST,
    Updated On - March 31, 2024 / 11:36 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में आए तूफान के कारण हुई जनहानि पर रविवार को शोक व्यक्त किया और अधिकारियों से प्रभावित लोगों को उपयुक्त सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में रविवार को अचानक आए तूफान से चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हुए हैं।

तूफान से कई झोपड़ियां और मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी इलाके में तूफान से प्रभावित हुए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं। अपने प्रियजनों के खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से बात की और भारी बारिश से प्रभावित लोगों को उपयुक्त सहायता सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने कहा,‘‘ मैं बंगाल में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से प्रभावितों की मदद करने की अपील करता हूं।’’

भाषा शोभना सुभाष

सुभाष