प्रधानमंत्री मोदी ने कच्छ में भारत-पाक सीमा के निकट सशस्त्र बलों के साथ दीपावली मनाई

प्रधानमंत्री मोदी ने कच्छ में भारत-पाक सीमा के निकट सशस्त्र बलों के साथ दीपावली मनाई

  •  
  • Publish Date - October 31, 2024 / 03:27 PM IST,
    Updated On - October 31, 2024 / 03:27 PM IST

भुज (गुजरात), 31 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाक सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), थलसेना, नौसेना और वायुसेना के कर्मियों के साथ दीपावली मनाई।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एकता नगर से कच्छ के कोटेश्वर पहुंचने के बाद सर क्रीक इलाके में लक्की नाला पहुंचे।

अधिकारी ने कहा, “उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाकर दीपावली मनाई।’

अधिकारियों द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, बीएसएफ की वर्दी पहने मोदी को एक गश्ती पोत पर कर्मियों को मिठाई देते हुए देखा जा सकता है।

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित की।

पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष