PM Modi Diwali With Jawans: पीएम मोदी ने जवानों के साथ कच्छ में मनाई दिवाली, मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं

PM Modi Diwali With Jawans: पीएम मोदी ने इस बार की दिवाली कच्छ (गुजरात) में सेना के जवानों के साथ मनाई। उन्होंने सर क्रीक क्षेत्र के लक्की

  •  
  • Publish Date - October 31, 2024 / 05:46 PM IST,
    Updated On - October 31, 2024 / 05:46 PM IST

नई दिल्ली : PM Modi Diwali With Jawans: पीएम नरेंद्र मोदी ने हर बार की तरह इस बार भी दिवाली जवानों के साथ मनाई है। पीएम मोदी ने इस बार की दिवाली कच्छ (गुजरात) में सेना के जवानों के साथ मनाई। उन्होंने सर क्रीक क्षेत्र के लक्की नाला में थल सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने का अवसर मिलना सबसे बड़ी खुशी है। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।” कच्छ के इस महत्वपूर्ण स्थान पर पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इस देश में ऐसी सरकार है, जो देश की एक इंच जमीन के साथ भी समझौता नहीं कर सकती।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ”इक्कीसवीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हम अपनी सेनाओं को आधुनिक संसाधनों से लैस कर रहे हैं। यह आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे हम अपनी सेना को दुनिया की सबसे आधुनिक सैन्य ताकतों की श्रेणी में लाने का प्रयास कर रहे हैं।”

PM मोदी ने सेना के जवानों के साथ मनाई दिवाली

पीएम ने सुरक्षाबलों को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं

‘थल सेना, वायुसेना और नौसेना का संयुक्त अभ्यास है 111’

PM Modi Diwali With Jawans: प्रधानमंत्री ने सेना, वायु सेना और नौसेना की संयुक्त शक्ति को भी रेखांकित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि हम एक सेना, एक वायु सेना और एक नौसेना देखते हैं, लेकिन उनके संयुक्त अभ्यास को हम 111 के रूप में देखते हैं।” यह बयान दर्शाता है कि भारतीय सेना की सभी शाखाएं एकजुट होकर देश की रक्षा के लिए कितनी सक्षम हैं।

इस दिवाली के मौके पर पीएम मोदी का यह दौरा जवानों के प्रति उनके समर्थन और सराहना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में लगे जवानों की मेहनत और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस तरह के आयोजन से न केवल जवानों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि यह नागरिकों को भी अपने सुरक्षा बलों के प्रति गर्वित महसूस कराता है। इस दिवाली, पीएम मोदी ने जवानों के साथ मिलकर देश की सुरक्षा और समृद्धि की कामना की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp