पीएम मोदी आज कर सकते हैं लॉकडाउन 2 की घोषणा, सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी आज कर सकते हैं लॉकडाउन 2 की घोषणा, सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित

  •  
  • Publish Date - April 14, 2020 / 04:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

भोपाल: देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का जो सुबह 10 बजे होगा। दरअसल, देश ये जानना चाहता है कि आफतकाल के बीच आखिर पीएम मोदी देश से क्या कहेंगे, हालांकि पीएम के संबोधन से पहले ही देश के 8 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में लॉकडाउन का ऐलान हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें:बच्चे के दान देने पर सीएम ने किया ट्वीट, ‘राम सेतु निर्माण में गिलहरी का योगदान भी बराबर’

देश में कोरोना के ताजा हाल और बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए बड़ा सवाल ये है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन खत्म करेंगे, या फिर शर्तों के साथ लॉकडाउन 2 का ऐलान होगा, अब देश का हर नागरिक, हर आम और खास ये जानना चाहता है कि पीएम मोदी देश के नाम अपने इस संबोधन में क्या कहेंगे।

ये भी पढ़ें: 10 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, गंभीर हालत में खेत में मिली,…

मध्यप्रदेश की बात करें तो भोपाल, इंदौर के साथ उज्जैन को सील रखने के आदेश बढ़ आगे सकते हैं, 30 अप्रैल तक तीनों जिले सील रहने के आदेश जारी हो सकते हैं। जिन जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं, उन जिलों को लॉकडाउन से छूट मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: इस नगर निगम क्षेत्र में आज आधे शहर को नही मिलेगा पानी, पानी टंकी की…

ये ऐलान कर सकते हैं प्रधानमंत्री

– प्रधानमंत्री मोदी आज लॉकडाउन की तारीख बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। 
– लॉकडाउन की वजह से जारी कुछ पाबंदियों में छूट का ऐलान किया जा सकता है।
– रेल यात्रा और घरेलू हवाई यात्रा में कुछ शर्तों के साथ छूट दी जा सकती है।
– प्रधानमंत्री मोदी खाने-पीने के सामान की उपलब्धता को लेकर भी ऐलान कर सकते हैं।
– सरकार की तरफ से मजदूरों और किसानों के लिये पैकेज की घोषणा भी की जा सकती है।
– कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों के लिए खास ऐलान की तैयारी है ताकि उनका और उनके परिवार का मनोबल बना रहे।