भारत में कोरोना की तबाही आने से पहले पीएम मोदी आज से ले सकते हैं बड़ा फैसला, बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें कोरोना के संबंध में समीक्षा की जाएगी! PM Modi Called high-level meeting for covid 19

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 09:49 AM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 09:52 AM IST

नई दिल्ली: PM Modi Called high-level meeting for covid 19 देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है। एक बार फिर चीन में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने से हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि ये वैरिएंट काफी खतरनाक है। ऐसे में लोगों के मन में अब एक बार फिर इस नए वैरिएंट का डर बैठ गया है। हाल ही में भारत में भी इस नए वैरिएंट (Corona New Variant BF.7) के 5 मामले सामने आए हैं। हालात को देखते हुए पीएम मोदी ने आज यानि गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें कोरोना के संबंध में समीक्षा की जाएगी।

Read More: रोज सुबह उठकर छत्तीसगढ़ के चाय-कॉफी की चुस्की लेते हैं कई राज्यों के लोग, बस्तर से जशपुर तक के किसान कर रहे मोटी कमाई

PM Modi Called high-level meeting for covid 19 WHO की रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना का नया वैरिएंट चीन में भीषण तबाही मचा रहा है। चीन में कोरोना के नए वैरिएंट के कई मामले सामने आए हैं। चीन में कोरोना के मामले खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहे हैं। चीन में बढ़ते कोरोना मामलों ने भारत को भी चिंता में डाल दिया है। दरअसल, भारत की चिंता नए वैरिएंट BF.7 को लेकर भी है जिसने चीन में कोरोना को विस्फोटक रूप दिया है। कोरोना के इस नए वैरिएंट के भारत में पांच मामले सामने आ गए हैं।

Read More: भारत के इस राज्य में लग सकता है लॉकडाउन! स्कूल, कॉलेज, बाजार सब हो सकते हैं बंद, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बड़ी बात

इन मामलों में से तीन मामले गुजरात के हैं, जबकि दो मामले ओडिशा से सामने आए हैं। ऐसे में लोगों के मन में इस नए वैरिएंट को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। लोग इस नए वैरिएंट से डरने लगे हैं। माना जा रहा है कि ये वैरिएंट पुराने वैरिएंट्स से ज्यादा खतरनाक है। ऐसे में क्या भारत को भी इस वैरिएंट से डरने की जरूरत है? क्या चीन की तरह भारत में भी कोरोना की नई लहर आने वाली है? क्या भारत में फिर लॉकडाउन की स्थिति आ सकती है? जनता के मन में इस तरह के कई सवाल उठने लगे हैं।

Read More: आज अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे सीएम शिवराज, इन मुद्दों को लेकर सदन में हो सकता है हंगामा

कोरोना के नए वैरिएंट ने चीन में भीषण तबाही मचाई है। भारत में बीते दो लहर को देखने के बाद अब एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर के बारे में सोच के भी डर लगने लगता हैं। खासतौर पर तब, जब कोई म्यूटेशन ऐसा हो जाए कि वायरस का स्वरूप ले ले। जैसे जब देश में पहली बार डेल्टा वैरिएंट आया था, लेकिन अभी हम देख रहे हैं कि सिर्फ ओमिक्रॉन के ही सबवैरिएंट सामने आ रहे हैं जिसके खिलाफ भारत के लोगों की बढ़िया इम्युनिटी है। ऐसे में अभी वो स्थिति नहीं लगती कि लॉकडाउन लगाया जाएगा।

Read More: एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी राम-लखन की जोड़ी, सुभाष घई की इस फिल्म में नजर आएंगे दोनों अभिनेता 

भारत में मामले फिलहाल नियंत्रण में हैं। इसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि भारत में फिलहाल किसी तरह की पाबंदियां लगाने की कोई खास जरुरत नहीं हैं। ऐसे में भारत में अभी लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता नहीं हैं। इसके अलावा विदेश जाने पर भी रोक लगा देना या दूसरी पाबंदियों की भी जरूरत नहीं है। फिलहाल सिर्फ कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करना जरूरी है। अगर कोई दूसरे देश से आ रहा है और उसे खासी-जुखाम है तो एक बार कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक