नईदिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी बुधवार शाम 6 बजे होगा, इस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद यह सबसे युवा मंत्रिमंडल हो जाएगा, बताया जा रहा है कि इस बार कई युवा चेहरों को इसमें तरजीह दी जा रही है, जिसके चलते मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों की औसत आयु काफी कम हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फिर एक होंगे BJP-शिवसेना ? CM उद्धव ठाकरे ने दिया हैरान करने वाला जवाब
मोदी कैबिनेट विस्तार को लेकर अब हलचल और भी तेज़ होती जा रही है, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली पहुंच गए हैं, माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह दे सकती है। सिंधिया से पहले नारायण राणे और सर्बानंद सोनोवाल भी दिल्ली पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें: अफवाहों पर ध्यान न दें…पूरी तरह स्वस्थ हैं मंत्री कवासी लखमा, तबीयत बिगड़ने की खबर फर्जी
भिवंडी से सांसद कपिल पाटिल को दिल्ली बुलाया गया है, माना जा रहा है कि कपिल पाटिल को भी कोई ज़िम्मेदारी दी जा सकती है, मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की हलचल के बीच बीजेपी सांसद नारायण राणे आज गोवा से दिल्ली पहुंचे । इस दौरान उन्होंने कहा, “कुछ विशेष होगा तो ज़रूर बताऊंगा।”
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/quqKLRamy4E” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>